Champions Trophy 2025: लम्बी बहस और विवाद के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर अंतिम फैसला निकला था। सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया ने पाकिस्तान की यात्रा करने से मना कर दिया और वे अपने सारे मैच दुबई में खेलेंगे। वहीं, शेष मुकाबले पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी जैसे बड़े शहरों में आयोजित किये जाएंगे। मगर वर्तमान हालातों को देखते हुए लगता है कि पूरा ही टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) पाकिस्तान से बाहर किया जा सकता है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं –
पाकिस्तान से छीनी जाएगी मेजबानी
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए अपने कई सारे स्टेडियम को अपग्रेड कर रहा है। मगर उनकी गति काफी धीमी है। टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाना है। मगर अब तक कराची का नेशनल स्टेडियम अब तक तैयार नहीं हो पाया है। दर्शकों के लिए स्टैंड्स और आउटफील्ड पर काफी सारा काम बाकि है, जिसे समय पर पूरा करना पीसीबी के लिए काफी बड़ी चुनौती है।
ITS RACE AGAINST TIME FOR PAKISTAN CRICKET BOARD…!!!! 📢
– There is so much work left with seats, floodlights, facilities – even outfield & playing surfaces in the grounds for the Champions Trophy at Pakistan. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/CPEcJ87WhV
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 8, 2025
सभी स्टेडियम हैं बेहाल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कराची के अलावा लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी का स्टेडियम भी अपग्रेड कर रहा है, लेकिन यहां भी काम काफी धीमा चल रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने में लगभग 5 सप्ताह शेष हैं और इतने से समय में मैदान तैयार करना मुश्किल है। यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पूरी तरह से दुबई को सौंपी जा सकती है। आईसीसी चाहेगी कि यूएसए में हुई गड़बड़ को किसी भी सूरत में न दोहराया जाए।
आईसीसी लेगा एक्शन
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूएसए में अस्थायी स्टेडियम तैयार किया गया था। हालांकि, यहां पिच और आउटफील्ड समेत अन्य सुविधाओं पर काफी सवाल उठाए गए। ऐसे में अब चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट पाकिस्तान के नए निर्मित स्टेडियम और पिच पर खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। ऐसे में आईसीसी टूर्नामेंट को पूरी तरह से दुबई में शिफ्ट करने का फैसला ले सकती है।
यह भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा