Champions Trophy Final Will Be Played Between These Two Teams
Champions Trophy

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीख बेहद पास आ गयी है। इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। भारत की आपत्ति के बाद इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई कर रहे हैं। टीम इंडिया पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी और अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की दो फाइनलिस्ट टीमों के नाम भी लगभग तय हो गए हैं। आइये आपको बताते हैं कि खिताबी मुकाबला किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा।

ये दो टीमें खेलेंगी फाइनल

Team India
Team India

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मगर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज नासिर हुसैन ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उन दो टीमों के नाम बताए हैं, जो फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार है। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला खेला जा सकता है। नासिर ने मुख्य मेजबान पाकिस्तान को फाइनल की रेस से बाहर माना है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG : हर्षित को डेब्यू, शमी को मिली एंट्री, 3 स्टार खिलाड़ियों का कटा पत्ता, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए तय हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI

ख़िताब डिफेंड नहीं कर पाएगा पाकिस्तान

Team India
Team India Odi

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम ने दुबई में काफी क्रिकेट खेला है। यह उनके लिए दूसरे घर के सामान है। ऐसे में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। मगर पूर्व इंग्लिश कप्तान ने पाकिस्तान की जगह भारत और ऑस्ट्रेलिया में किसी एक के ट्रॉफी जीतने की भविष्यवाणी की है। पाकिस्तान ने 2017 में भारत को फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। मगर इस बार उनके हाथ से टाइटल फिसल सकता है।

अलग अलग ग्रुप में हैं भारत – ऑस्ट्रेलिया

Team India Odi
Team India Odi

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए सभी 8 टीमों को 2 अलग – अलग ग्रुप में बांटा गया है। भारत ग्रुप A में है और यहाँ उसके साथ बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान है। वहीं, ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका है। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक दो – दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से, जबकि 2013 में पूर्व रूप से ख़िताब अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में बैक टू बैक दो बार ट्रॉफी जीती।

यह भी पढ़ें: 15 साल की शादी टूटते ही बिखरा ये बॉलीवुड एक्टर, सोशल मीडिया पर कर दिया बड़ा ऐलान