Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट में 8 टीमें हिस्सा लेती नजर आएंगी। लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले एक टीम की टेंशन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पिछले कुछ समय में इस टीम के एक के बाद 5 खिलाड़ी स्क्वाड से बाहर हो गए है।
जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले ये टीम मुश्किल में फंस गई है।
Champions Trophy 2025 में इस टीम की बढ़ी टेंशन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम की टेंशन बढ़ गई है। जिसकी वजह है टीम के पांच खिलाड़ी जी हां, इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के 5 खिलाड़ियों ने टीम की टेंशन को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। कप्तान पैट कमिंस, मिचेल मार्श, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, कैमरून ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से बाहर हो गए हैं।
मार्कस स्टोइनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया है।
यह भी पढ़ें: वनडे के बीच इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों के लिए टेस्ट टीम हुई फाइनल, इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका
इस वजह से हुए टीम से बाहर
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑफिशियल ऐलान करके चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से बाहर कर दिया है। इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दौरान चोट लग गई थी। जिसके चलते ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं है।
जहां कमिंस टखने की चोट से जूझ रहे हैं तो वहीं हेजलवुड पिंडली की चोट से उबर नहीं पाए हैं। वही मिचेल मार्श भी चोट से जूझ रहे है। और मार्क्स स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में इन पांच खिलाड़ियों की जगह किसको मौका मिलता है?
यह भी पढ़ें: क्रिकेट की दुनिया में बड़ा हादसा, 35 वर्षीय खिलाड़ी की मैदान में मौत, 3 बेटियों के सिर से उठ गया पिता का साया