Change-Made-In-The-Schedule-Of-Ind-Vs-Pak-Match

IND vs PAK: टीम इंडिया इन दिनों आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचा रही है। उन्हें गुरुवार को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। इसी बीच एशियन क्रिकेट कॉउंसिल ने एशिया कप 2024 का अधिकारी कार्यक्रम जारी कर दिया। नए शेड्यूल में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महा मुकाबले की तारीख में भी बदलाव किया गया है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

IND vs PAK मैच की डेट हुई चेंज

Team India
Team India

एसीसी ने श्रीलंका में खेले जाने वाले महिला टी20 एशिया कप का फुल एंड फाइनल कार्यक्रम घोषित कर दिया है। टूर्नामेंट का आगाज 19 जुलाई से होगा, जबकि फाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा। इस बार महिला एशिया कप में 8 देश भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई, नेपाल, मलेशिया और थाईलैंड हिस्सा ले रहे हैं।

एसीसी अध्यक्ष जय शाह द्वारा 26 मार्च को जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार भारत को अपना पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ 19 जुलाई को खेलना है। पहले यह महा मुकाबला 21 जुलाई के लिए निर्धारित था।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होते ही ऑस्ट्रेलिया पर टूटा दुखों का पहाड़, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

ऐसा है पूरा कार्यक्रम

Team India
Team India

महिला टी20 एशिया कप 2024 का पूरा कार्यक्रम आप नीचे देख सकते हैं –

19 जुलाई : यूएई बनाम नेपाल (दोपहर 2 बजे)
19 जुलाई : भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 7 बजे)
20 जुलाई : मलेशिया बनाम थाईलैंड (दोपहर 2 बजे)
20 जुलाई : श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (शाम 7 बजे)
21 जुलाई : भारत बनाम यूएई (दोपहर 2 बजे)
21 जुलाई : पाकिस्तान बनाम नेपाल (शाम 7 बजे)
22 जुलाई : श्रीलंका बनाम मलेशिया (दोपहर 2 बजे)
22 जुलाई : बांग्लादेश बनाम थाईलैंड (शाम 7 बजे)
23 जुलाई : पाकिस्तान बनाम यूएई (दोपहर 2 बजे)
23 जुलाई : भारत बनाम नेपाल (शाम 7 बजे)
24 जुलाई : बांग्लादेश बनाम मलेशिया (दोपहर 2 बजे)
24 जुलाई : श्रीलंका बनाम थाईलैंड (शाम 7 बजे)
26 जुलाई : पहला सेमीफाइनल (दोपहर 2 बजे)
26 जुलाई : दूसरा सेमीफाइनल (शाम 7 बजे)
28 जुलाई : फाइनल (शाम 7 बजे)

2 ग्रुप में बांटी गई हैं टीमें

Asia Cup 2024
Asia Cup 2024

ग्रुप A : भारत, नेपाल, पाकिस्तान और यूएई
ग्रुप B : बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका और थाईलैंड

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका नहीं बल्कि, टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ये कमजोर टीम बनेगी भारत के लिए खतरा

"