Changes In Team India For Champions Trophy 2025
Team India

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे श्रृंखला के बाद भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है। यह मेगा इवेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान काफी समय पहले हो गया है, जिसमें यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को जगह दी गयी है।

मगर अब चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले दो खिलाड़ियों की टीम में सरप्राइज एंट्री होने जा रही है।

दो खिलाड़ियों को मिली जगह

Team India
Team India

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी चोट से नहीं उबर पाए हैं, जिसके चलते वे इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम वनडे में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। जस्सी के स्थान पर युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को अंग्रेजों के विरुद्ध एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था। अब लगता है कि हर्षित को बुमराह को जगह चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: आखिरकार उस तारीख का हो गया खुलासा, जिस दिन टीम इंडिया को अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा, फैंस को देंगे आंसू

इस स्पिनर की भी चमकी किस्मत

Team India
Team India

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती को भी अचानक टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया। उन्होंने टी20 सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया और शायद इसी का उन्हें इनाम दिया गया। वहीं, दूसरे वनडे में वरुण ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में भी रिप्लेस कर दिया। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वाड में बदलाव करते हुए वरुण चक्रवर्ती को कुलदीप यादव की जगह दी जा सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Team India की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल।

हालांकि, इनमें से चार खिलाड़ियों ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुन्दर, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी काफी मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: एक भी वनडे मैच खेलने लायक नहीं थे ये 2 फ्लॉप खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की वजह से खेल गए पूरी सीरीज़