Charith-Asalanka-206-Run-Innings-In-Odi-Shook-Cricket-World

Charith Asalanka: वनडे फॉर्मेट में तहलका मचाने वाले इस वक्त दुनिया में कई क्रिकेटर मौजूद हैं, जो अपने बल्ले से ऐतिहासिक पारी खेलने की क्षमता रखते हैं. आज हम श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी चरित असालंका (Charith Asalanka) की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में अपने बल्ले से एक ऐसा कारनामा किया है कि उनके सामने बड़े से बड़े रिकॉर्ड भी फेल हो चुके है.

जब यह खिलाड़ी क्रिज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब पूरी तरह से गेंदबाजों में खौफ नजर आ रहा था, जिन्होंने अपने बल्लेबाजी के दौरान चारों तरफ चौके- छक्के बरसाए और गेंदबाजों की खूब कुटाई कर दी. इस खिलाड़ी की पारी से उनकी टीम को न केवल मजबूती मिली बल्कि आने वाले खिलाड़ी को मोमेंटम भी मिला.

वनडे में Charith Asalanka ने खोली 206 रन की पारी

Charith Asalanka

हम यहां चरित असालंका (Charith Asalanka) के जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं, वह उन्होंने 6 अक्टूबर 2024 को नेशनल सुपर लीग लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट के दौरान लगाए जहां कोलंबो और जैफना के बीच हुए फाइनल मुकाबले में चरित असालंका से तो पारी की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की गई थी जिन्होंने गेंदबाज को पूरी तरह से सदमे में डाल दिया.

इस खिलाड़ी ने कोलंबो के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 142 गेंद का सामना किया और 206 रन बनाएं. एक कप्तानी पारी खेलते हुए उन्होंने 12 चौके और 16 छक्के लगाए जिन्होंने 145 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. इस मैच में नंबर दो और तीन के बल्लेबाज के फ्लॉप होने के बाद इस खिलाड़ी का यह फॉर्म देखने को मिला जिसके बाद टीम की स्थिति धीरे-धीरे ठीक होती नजर आई और इस खिलाड़ी ने अपनी पारी से एक मजबूत स्कोर बनाने का काम किया.

अकेले दम पर उड़ा दी बोलिंग लाइनअप

Charith Asalanka

अगर किसी टीम में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद हो जो अकेले अपने दम पर गेंदबाजों की धज्जिया उड़ा दे तो फिर उस टीम की कभी हार नहीं होती. चरित असालंका (Charith Asalanka) अपनी टीम कोलंबो के ऐसे ही खिलाड़ी रहे जिन्होंने अकेले मैच का रुख पलट दिया. इस मुकाबले की अगर बात करें तो कोलंबो ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और 6 विकेट के नुकसान पर 413 रन बनाएं.

इसके जवाब में जैफना की टीम 321 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई और कोलंबो ने 92 रन के बड़े अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम किया, जिन्होंने एक मैच विनिंग पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. साथ ही साथ गेंदबाजी में भी उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया और अपनी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान देते नजर आए. उनकी यह पारी क्रिकेट फैंस को हमेशा याद रहेगी.

Read Also: वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक भारत के परमानेंट ODI कप्तान-उपकप्तान का नाम हुआ फाइनल, BCCI ने अपने 2 फेवरेट को दी जिम्मेदारी