Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन का पहला दिन काफी धमाकेदार रहा। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों को रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर खरीदा गया। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने भी डिवॉन कॉनवे और रविचंद्रन अश्विन जैसी खूंखार खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया। इसी क्रम में पीली जर्सी वाली टीम की प्लेइंग इलेवन भी लगभग तय हो चुकी है।
सीएसके की प्लेइंग इलेवन हुई तय
मेगा ऑक्शन का 7वां सेट खत्म होने तक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 6 खिलाड़ियों को खरीद लिया है, जिसमें 3 देसी और 3 विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। वहीं, 5 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था। ऐसे में आइये आपको बताते हैं कि सीएसके आईपीएल 2025 में किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है –
यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा नहीं डालेंगी चहल को घास, फिल्म इंडस्ट्री में मिला डेब्यू, इस एक्टर के करेंगी रोमांस
इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए रुतुराज गायकवाड़ और डिवॉन कॉनवे पारी का आगाज कर सकते हैं। इसके अलावा रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे मध्यक्रम संभालेंगे। हरफनमौला खिलाड़ियों के रूप में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन धमाल मचा सकते हैं। एमएस धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। वहीं, मथीशा पथिराना, खलील अहमद तेज गेंदबाजी और नूर अहमद स्पिनर गेंदबाजी करेंगे।
IPL 2025 में भारत की संभावित प्लेइंग XI –
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डिवॉन कॉनवे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, खलील अहमद, नूर अहमद।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: फ्री में खेलने को राजी है यह खूंखार खिलाड़ी, लेकिन कोई फ्रेंचाइजी नहीं डाल रही घास