Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन है। इसका मतलब हुआ कि हर टीम अपनी वर्तमान स्क्वाड में से केवल 3 या 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है। ऐसे में इसके लिए फ्रेंचाइजियों को मजबूरी में अपने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी रिलीज करने होंगे। आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को भी अपने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी छोड़ने पड़ सकते हैं। हालांकि, पीली जर्सी वाली टीम चाह कर भी पाने 5 बेहतरीन खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर सकती है।
मोईन अली नहीं होंगे रिटेन

इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर मोईन अली गेंद और बल्ले से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। मगर इसके बावजूद उन्हें रिटेन करना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगभग नामुमकिन है। दरअसल, नियमों के अनुसार प्रत्येक टीम केवल एक ही विदेशी प्लेयर को रिटेन कर सकती है ऐसे में मोईन अली को ड्रॉप करना पड़ेगा।
इसके अलावा रचिन रवींद्र को भी सीएसके (Chennai Super Kings) एक और मौका देना चाहेगी, लेकिन रिटेंशन नियमों के कारण उनका भी रिलीज होगा लगभग तय है।
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत के लिए आई बुरी खबर, ईशान किशन को मिला बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का टिकट
मुस्ताफिजुर रहमान

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। मगर वे भी एक विदेशी खिलाड़ी हैं और पीली जर्सी वाली टीम उनकी जगह मथीशा पथिराना को रिटेन करना चाहेगी और मुस्ताफिजुर को मजबूरी में रिलीज किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो सीएसके (Chennai Super Kings) फैंस भी काफी ज्यादा निराश होंगे।
डेवोन – चाहर भी होंगे बाहर

डेवोन कॉन्वे चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज रहे हैं। आईपीएल 2023 में उन्होंने टीम को ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, कॉन्वे पिछला सीजन खेल नहीं पाए थे ऐसे में सीएसके उन्हें मजबूरी में रिलीज कर सकती है। दूसरी तरफ दीपक चाहर भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन वे लगातार चोट से परेशान रहते हैं, ऐसे में सीएसके शायद मजबूरी में उन्हें भी रिलीज करने का फैसला ले ले।
यह भी पढ़ें : एमएस धोनी या एबी डिविलियर्स? जानिए कौन है विराट कोहली का चहेता, जवाब सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश