Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की संयुक्त रूप से सबसे सफल फ्रेंचाइजी है। उन्होंने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ख़िताब अपने नाम किया था। यही वजह है कि पीली जर्सी वाली कि फैन फॉलोविंग भी काफी ज्यादा है। मगर आपको बता दें कि सीएसके (Chennai Super Kings) केवल खेल के मैदान में ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी सुपर हिट रही है। आईपीएल 2024 में फ्रेंचाइजी ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।
मालिकों को जबरदस्त प्रॉफिट
चेन्नई सुपर किंग्स लिमिटेड ने कारोबारी साल 2024 में 650.6 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कमाई दर्ज की है। यह पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है। पिछले कारोबारी साल में फ्रेंचाइजी का रेवेन्यू 273.2 करोड़ था। ऐसे में इस साल कंपनी का नेट प्रॉफिट 306.7 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल 70.5 करोड़ रुपए के मुकाबले काफी ज्यादा है।
कंपनी ने सालाना रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल कमाई में बढ़ोतरी का मुख्य कारण बीसीसीआई के केंद्रीय अधिकारों और टिकट की इनकम में उछाल रहा।
यह भी पढ़ें : स्कूल टीचर के बेटे ने काटा गदर, शमी-बुमराह-सिराज के तोड़े रिकॉर्ड, सिर्फ इतनी गेंदों में चटकाए 7 विकेट
सिस्टर फ्रेंचाइजी से भी मुनाफा
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की सब्सिडियरी फ्रेंचाइजी जोबर्ग सुपरकिंग्स को जोबर्ग सुपरकिंग्स लिमिटेड संचालित करती है। इस साल कम्पनी का कुल रेवेन्यू 30.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 40.2 करोड़ रुपए हो गया। ऐसे में जेसके को पिछले साल 32.1 करोड़ रुपए के घाटे की तुलना में इस साल सिर्फ 26.2 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है।
इसके अलावा यूएसए में कंपनी टेक्सास सुपर किंग्स इंटरनेशनल के माध्यम से टेक्सास सुपर किंग्स नाम से मेजर लीग क्रिकेट का हिस्सा है। टेक्सास सुपर किंग्स एमएलसी के पहले सीजन में सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। ऐसे में पहले साल उनका कुल रेवेन्यू 1.17 करोड़ रुपए और प्रॉफिट 22.6 लाख रुपए रहा।
अकेडमी से भी आमदनी
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सुपरकिंग वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से कुछ वर्ष पहले चेन्नई और सलेम में दो क्रिकेट अकादमी शुरू की थी, जिनकी संख्या अब बढ़कर 11 हो गई है। तमिलनाडु में उनके 9 और विदेशों में 2 सेंटर्स हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में सुपरकिंग वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 5.48 करोड़ रुपए का कारोबार दर्ज किया, जो पिछले कारोबारी साल के 2.56 करोड़ रुपए से ज्यादा है। ऐसे में उनका घाटा 6.34 करोड़ रुपए से घटकर 1.61 करोड़ रुपए रह गया।
यह भी पढ़ें : दलीफ ट्रॉफी में फ्लॉप हुए केएल राहुल ने लिया संन्यास का फैसला, इस दिन खलेंगे अपना आखिरी विदाई मैच