चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और महेंद्र सिंह धोनी ने इस प्यारे अंदाज में ड्वेन ब्रावो की मां को किया बर्थडे विश, वीडियो हुआ वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के 16वें सीजन में सोमवार, 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक शानदार मैच खेला गया। इस मैच में सीएसके की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 12 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम के खिलाड़ियों ने एक खास वीडियो भी बनाया जिसकी देश और दुनिया में चर्चा हो रही है। वीडियो में चैन्नई के खिलाड़ियों ने अपने बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो की माँ को उनका जन्मदिन विश किया है, फिलहाल ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

धोनी ने भी किया इस अंदाज में विश

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और महेंद्र सिंह धोनी ने इस प्यारे अंदाज में ड्वेन ब्रावो की मां को किया बर्थडे विश, वीडियो हुआ वायरल

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम के कप्तान एमएस धोनी ने बेहद ही शानदार अंदाज में ड्वेन ब्रावो की माँ को विश किया। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हंसी मजाक करने में भी बहुत ही माहिर हैं। ऐसे में जब धोनी ने ब्रावो की मां के लिए बर्थडे विश की वीडियो बनाई तो एक खास मांग भी कर डाली, जिसे सुनकर आप भी जरूर हंसेंगे।

वीडियो में धोनी ने कहा कि हाय ब्रावो की मॉम आपको मेरी ओर से 65th बर्थडे की शुभकामनाएं। प्लीज थोड़ा सा केक मेरी ओर से भी ले लीजिए और फिर उसके बाद ब्रावो के चेहरे पर लगा दीजिए। धोनी के इस अंदाज को ब्रावो ने खूब पसंद भी किया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी ब्रावो की मॉम को जन्मदिन की बधाई दी है।

ब्रावो भी हुए गदगद

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और महेंद्र सिंह धोनी ने इस प्यारे अंदाज में ड्वेन ब्रावो की मां को किया बर्थडे विश, वीडियो हुआ वायरल

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लगभग तमाम खिलाड़ियों ने ब्रावो की माँ को जन्मदिन की बधाई दी तो ब्रावो भी उससे बेहद खुश हुए। इसको लेकर उन्होंने लिखा कि मेरी मां इस साल अपने जन्मदिन पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की जीत चाहती थीं। उनको सबसे बेहतरीन तोहफा मिला है, क्योंकि हमने यह मैच जीता है। मेरी टीम तथा साथियों को शानदार जीत की ढेर सारी बधाई। अब मेरी ‘विजेता’ मम्मी को 65वें जन्मदिन की बधाई देने में मेरा सहयोग करें। उनके चैंपियन बेटे तथा पूरी CSK टीम की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:-

“तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा…” मैच जीतने के बावजूद धोनी हुए मायूस, अपने ही खिलाड़ियों को दी सख्त हिदायत

6,6,6… ऋतुराज गायकवाड़ ने मचाई तबाही, गौतम के 1 ओवर में कूटे 20 रन, हाहाकारी बैटिंग का VIDEO वायरल