Chennai Super Kings Will Have The Most Dangerous Playing Xi
Chennai Super Kings

Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में सभी टीमों की स्क्वाड में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। सभी 10 फ्रेंचाइजियों को ऑक्शन से पहले केवल सीमित खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी, जब शेष खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदना होगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कई बड़े खिलाड़ी अगले सीजन दूसरी टीमों की तरफ से खेलने हुए नजर आ सकते हैं।

CSK में होगी इन खिलाड़ियों की एंट्री

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super King.) की ऑक्शन में रणनीति की हमेशा तारीफ की जाती है, वे ऐसे खिलाड़ियों का चुनाव करते हैं, जो टीम की सफलता में योगदान दें सकें। यही वजह है कि अगले सीजन भी अभिषेक शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी, जो आईपीएल 2024 में क्रमशः सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, इस बार पीली जर्सी वाली टीम में नजर आ सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि सीएसके की नई प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।

इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की प्लेइंग इलेवन में रुतुराज गायकवाड़ अगले सीजन महज सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और मुस्ताफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ी टीम में जगह सुरक्षित रख सकते हैं। मगर इनके अलावा वर्तमान में पंजाब किंग्स का हिस्सा शशांक सिंह और राजस्थान रॉयल्स में शामिल आर अश्विन भी सीएसके में वापसी कर सकते हैं। उनके अलावा स्टीव स्मिथ भी एक बार फिर आईपीएल में एंट्री मिल सकती है।

IPL 2025 में Chennai Super Kings की संभावित प्लेइंग XI –

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत (कप्तान / विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, शिवम दुबे, शशांक सिंह, आर अश्विन, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और मुस्ताफिजुर रहमान।

"