VIDEO: Cheteshwar Pujara 100 टेस्ट खेलने वाले13वें भारतीय खिलाड़ी बने, तो भावुक हुआ परिवार, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें ∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया(India vs Australia) के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से शुरु हो गया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। यह मैच एक और वजह से भी खास है। टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) आज अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) की इस उपलब्धि पर टीम सहित एक “स्पेशल गेस्ट” ने उन्हें बधाई दी।
दिग्गज क्रिकेटर द्वारा सम्मानित
भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) के 100वें टेस्ट को खास बनाने एक खास मेहमान पहुंचे। दरअसल मैच शुरु होने से पहले चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) को पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महानतम बल्लेबाजों में से एक सुनिल गावस्कर ने सम्मानित किया। उनके 100वें टेस्ट पर लिटिल मास्टर ने उन्हें कैप दी।
पूरा परिवार मौजूद
चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) के इस खास दिन पर उनका पूरा परिवार उनकी हौसलाफजाई करने के लिए मौजूद रहा। साथ ही उनकी इस उपलब्धि पर टीम के साथी खिलाड़ियों ने उनका जमकर उत्साह बढ़ाया। सुनिल गावस्कर ने जब चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) को कैप दी तो वे थोड़े भावुक होते दिखाई दिए। भावुक हो भी क्यों न,आखिर उनकी मेहनत और लगन ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।
13वें भारतीय बने
दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा(Cheteshwar Pujara) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल की। ऐसा करने वाले वह भारत के 13वें खिलाड़ी बने। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट, राहुल द्रविड़ 163 टेस्ट, वीवीएस लक्ष्मण 134 टेस्ट, अनिल कुंबले 132 टेस्ट,कपिल देव 131 टेस्ट, सुनील गावस्कर 125 टेस्ट, दिलीप वेंगसरकर 116 टेस्ट,सौरव गांगुली 113 टेस्ट,विराट कोहली 105 टेस्ट, इशांत शर्मा 105 टेस्ट, हरभजन सिंह 103 टेस्ट शामिल हैं।
यहां देखें वीडियो_
Such a lovely video, this. Congratulations to @cheteshwar1 on a truly remarkable landmark.#BorderGavaskarTrophy #BorderGavaskarTrophy2023 #CheteshwarPujara https://t.co/0cqJuryj4a
— shantanu srivastava (@journoshantanu) February 17, 2023