Cheteshwar Pujara Claims Century In England For World Cup 2023

क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट यानी एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का इस बार भारत में आयोजित होने जा रहा है ऐसे में भारत के दृष्टिकोण से यह विश्वकप बहुत ज्यादा महत्व रखता है वही टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ियों के लिए भी यह विश्वकप और ज्यादा खास है वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए तमाम प्लेयर्स अपनी जी तोड़ मेहनत में लगे हुए हैं। इसी लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का भी नाम जुड़ चुका है। जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर लगाकर दो शतक और एक अर्धशतक लगाकर वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी को पेश कर दिया है।

चेतेश्वर पुजारा ने वर्ल्ड के लिए ठोका दाव

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने वाले दिग्गज स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस वक्त इंग्लैंड के घरेलू वनडे टूर्नामेंट रॉयल लंदन कप में खेल रहे हैं। वे ससेक्स की ओर से खेल रहे हैं और इस वक्त काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने बीते 3 मुकाबलों में दो शतक जड़कर सभी भारतीय क्रिकेट फैंस और दिग्गज क्रिकेटरों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

बीते शुक्रवार (11 अगस्त 2023) को सोमरसेट के खिलाफ हुए मैच में भारत के चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने नाबाद 117 रनों की पारी खेल अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। सोमरसेट ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ससेक्स के सामने निर्धारित 50 ओवर में कुल 319 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर को ससेक्स की टीम ने 11 गेंदें ओर 4 विकेट शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया।

फॉर्म में लौटे चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में फ्लॉप होने के बाद अब धीरे-धीरे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) फॉर्म में लौट रहे हैं और अपनी वही लय भी प्राप्त कर पा रहे हैं। हाल ही में ससेक्स और सोमरसेट के बीच खेले गए मैच में उन्होंने 113 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 103.54 का रहा था। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 शानदार चौके भी ठोके। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अब यह खिलाड़ी फिर से फॉर्म में लौट आया है और अपने देश को विश्व विजेता बनाने में खुद का सर्वोच्च योगदान भी दे सकता है।

 

इसे भी पढ़ें:- Asia Cup 2023: टीम में ना चुने जाने पर बुरी तरह बौखलाया यह खिलाड़ी, चयनकर्ताओं को लगाई फटकार, तो बोर्ड ने लिया सख्त एक्शन

टीम इंडिया को मिला जैक कैलिस की टक्कर का ऑलराउंडर, अब हार्दिक पांड्या की कर देगा छुट्टी

"