VIDEO: भारत के लिए कहर बने ख्वाजा, तो Cheteshwar Pujara की कप्तानी में अक्षर ने 150 ओवर में लिया पहला विकेट, कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन ∼
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है । इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अपने फॉर्म को जारी रखते हुए पहले पारी में ही 150 से ज्यादा रन बना दिए । उन्हें दूसरे दिन के आखिरी सेशन के खेल के दौरान अक्षर पटेल ने अपने शिकार बनाया । बता दे जिस समय उस्मान ख्वाजा आउट हुए उस समय भारतीय टीम के कप्तान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) थे। जिसका एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
Cheteshwar Pujara की कप्तानी में मिला ख्वाजा का विकेट
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा विकेट पर सेट नजर आ रहे थे । उन्हे पहले 5 सेशन में एक भी गेंद ऐसी नहीं लगी जिस पर वो किसी तरह से आउट हो । इसी बीच टी ब्रेक के बाद पहली ओवर के समय रोहित शर्मा मैदान पर मौजूद नहीं थे उसी समय चेतेश्वर पुजारा को टीम की कमान दी गई थी और उन्होंने टी के बाद का पहला ओवर में ही भारतीय टीम को उस्मान ख्वाजा का विकेट दिला दिया।
ख्वाजा का वीडियो हुआ वायरल
BIG WICKET!@akshar2026 gets the massive wicket of Khawaja immediately after Tea. Incredible way for #TeamIndia to start the session!
Tune-in to LIVE action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire #Cricket pic.twitter.com/T0Fp0QDJQG
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 10, 2023
टी ब्रेक के बाद भारतीय टीम के स्टैंडिंग कप्तान ने अक्षर पटेल को गेंदबाजी करना दिया और उनके ओवर के पहला ही गेंद उस्मान ख्वाजा के पैड पर जाकर लगा जिसपर अपील करने पर अंपायर ने अपनी अंगुली नही खड़ी की मगर कप्तान पुजारा ने गेंदबाज अक्षर पटेल पर भरोसा करते हुए रिव्यू ले लिया और जो बिल्कुल सफल हुआ । चेतेश्वर पुजारा के अक्षर पटेल पर भरोसा से भारतीय क्रिकेट टीम को विकेट प्राप्त हुआ ।
ऑस्ट्रेलिया ने खड़ी कर दी लंबी स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने फ्लैट पिच देखकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनके बल्लेबाजों ने कप्तान को बिल्कुल भी निराश नहीं किया । उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन के शतकीय परियों के मदद से ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट गवाकर 479 रन बना चुकी है । भारतीय टीम के तरफ से इस पारी में अश्विन को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाज फीके साबित हुए । अश्विन ने इस पारी में 5 विकेट हासिल किए ।
इसे भी पढ़ें:- “वह दोषी है क्योंकि…” कप्तान मैग लेनिंग ने ऑरेंज कैप पहनते ही केएल राहुल पर साधा निशाना, कही ये तीखी बात