Video: भारत के लिए कहर बने ख्वाजा, तो Cheteshwar Pujara की कप्तानी में अक्षर ने 150 ओवर में लिया पहला विकेट, कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन ∼
VIDEO: भारत के लिए कहर बने ख्वाजा, तो Cheteshwar Pujara की कप्तानी में अक्षर ने 150 ओवर में लिया पहला विकेट, कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन ∼

VIDEO: भारत के लिए कहर बने ख्वाजा, तो Cheteshwar Pujara की कप्तानी में अक्षर ने 150 ओवर में लिया पहला विकेट, कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन ∼

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है । इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अपने फॉर्म को जारी रखते हुए पहले पारी में ही 150 से ज्यादा रन बना दिए । उन्हें दूसरे दिन के आखिरी सेशन के खेल के दौरान अक्षर पटेल ने अपने शिकार बनाया । बता दे जिस समय उस्मान ख्वाजा आउट हुए उस समय भारतीय टीम के कप्तान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) थे। जिसका एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

Cheteshwar Pujara की कप्तानी में मिला ख्वाजा का विकेट

Video: भारत के लिए कहर बने ख्वाजा, तो Cheteshwar Pujara की कप्तानी में अक्षर ने 150 ओवर में लिया पहला विकेट, कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन ∼
Video: भारत के लिए कहर बने ख्वाजा, तो Cheteshwar Pujara की कप्तानी में अक्षर ने 150 ओवर में लिया पहला विकेट, कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन ∼

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा विकेट पर सेट नजर आ रहे थे । उन्हे पहले 5 सेशन में एक भी गेंद ऐसी नहीं लगी जिस पर वो किसी तरह से आउट हो । इसी बीच टी ब्रेक के बाद पहली ओवर के समय रोहित शर्मा मैदान पर मौजूद नहीं थे उसी समय चेतेश्वर पुजारा को टीम की कमान दी गई थी और उन्होंने टी के बाद का पहला ओवर में ही भारतीय टीम को उस्मान ख्वाजा का विकेट दिला दिया।

ख्वाजा का वीडियो हुआ वायरल

टी ब्रेक के बाद भारतीय टीम के स्टैंडिंग कप्तान ने अक्षर पटेल को गेंदबाजी करना दिया और उनके ओवर के पहला ही गेंद उस्मान ख्वाजा के पैड पर जाकर लगा जिसपर अपील करने पर अंपायर ने अपनी अंगुली नही खड़ी की मगर कप्तान पुजारा ने गेंदबाज अक्षर पटेल पर भरोसा करते हुए रिव्यू ले लिया और जो बिल्कुल सफल हुआ । चेतेश्वर पुजारा के अक्षर पटेल पर भरोसा से भारतीय क्रिकेट टीम को विकेट प्राप्त हुआ ।

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ी कर दी लंबी स्कोर

Video: भारत के लिए कहर बने ख्वाजा, तो Cheteshwar Pujara की कप्तानी में अक्षर ने 150 ओवर में लिया पहला विकेट, कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन ∼
Video: भारत के लिए कहर बने ख्वाजा, तो Cheteshwar Pujara की कप्तानी में अक्षर ने 150 ओवर में लिया पहला विकेट, कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन ∼

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने फ्लैट पिच देखकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनके बल्लेबाजों ने कप्तान को बिल्कुल भी निराश नहीं किया । उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन के शतकीय परियों के मदद से ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट गवाकर 479 रन बना चुकी है । भारतीय टीम के तरफ से इस पारी में अश्विन को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाज फीके साबित हुए । अश्विन ने इस पारी में 5 विकेट हासिल किए ।

 

इसे भी पढ़ें:- “वह दोषी है क्योंकि…” कप्तान मैग लेनिंग ने ऑरेंज कैप पहनते ही केएल राहुल पर साधा निशाना, कही ये तीखी बात

चौथे टेस्ट के बीच पैट कमिंस पर टूटा दुखों का पहाड़, इस बड़ी बीमारी ने ली मां की जान, काली पट्टी बांधकर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम