Cheteshwar Pujara Entered The Border Gavaskar Trophy Overnight

Border Gavaskar Trophy: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आगाज होने जा रहा है। टीम इंडिया में कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जो टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। अब इस टूर्नामेंट से ठीक पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे चेतेश्वर पुजारा की अचानक एंट्री हो गई है। जो इस सीरीज के दौरान एक बहुत ही खास जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे।

Border Gawaskar Trophy में पुजारा की हुई एंट्री

Border Gavaskar Trophy
Border Gavaskar Trophy

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को रोहित शर्मा एंड कंपनी के साथ ऑस्ट्रेलिया का टिकट नहीं मिल सका। लेकिन अब पुजारा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में एंट्री कर ली है। आपको बता दें, इस खिलाड़ी  को इस हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज के लिए कमेन्ट्री की टीम में शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो इस सीरीज में हिंदी फिड की कमेन्ट्री करते हुए नजर आने वाले हैं।

इतिहास में ऐसा पहली बार

Border Gavaskar Trophy
Border Gavaskar Trophy

भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा इस सीरीज में बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए। लेकिन फिर भी उनकी एंट्री हो ही गई। वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के दौरान ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए हिंदी में कमेन्ट्री करते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज के ब्रॉडकास्टर चैनल 7 ने बड़ी फैसला लेते हुए इस सीरीज में हिंदी कमेन्ट्री को भी स्थान दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में ये पहली बार होगा, जब हिंदी में कमेन्ट्री की जाएगी। जिसमें पुजारा भी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।

खराब प्रदर्शन के चलते हो गए थे बाहर

Border Gavaskar Trophy
Border Gavaskar Trophy

भारत ने जब ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में टेस्ट सीरीज में हराया था तो उसमें चेतेश्वर पुजारा का योगदान काफी अहम  था। वो एक चट्टान की तरह डटे रहे थे और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पेस और बाउंस का बेहतरीन तरीके से जवाब दिया था। हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और वो वापसी नहीं कर पाए। नए खिलाड़ियों के आ जाने की वजह से पुजारा की टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई।

क्रिकेट से संन्यास लेंगे तिलक वर्मा! पुष्पा 3 में अल्लू अर्जुन के साथ करेंगे डेब्यू, खुद दिया फैंस को अपडेट

"