Cheteshwar-Pujara-Hit-A-Double-Century

Cheteshwar Pujara:  क्रिकेट के मैदान पर जब क्लास और धैर्य का तूफानी मेल होता है, तो नज़ारा कुछ खास होता है। और जब उस बल्लेबाज़ का नाम चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) हो, तो फिर कहना ही क्या। टेस्ट क्रिकेट के इस भरोसेमंद सिपाही ने एक बार फिर अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए बल्ले से ऐसा धमाका किया कि चौके-छक्कों की बरसात ही कर दी। पुजारा ने अपने सधे हुए अंदाज़ में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए दोहरा शतक जड़ डाला और बता दिया कि फॉर्म भले ही कभी डगमगा जाए, लेकिन क्लास कभी पुराना नहीं होता।

मैदान पर आया पुजारा का तूफान

Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ये पारी काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन 2 में खेली थी, यह मैच 19 जुलाई  2022 से 22 जुलाई 2022 तक इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। मिडलसेक्स और ससेक्स के बीच इस चार दिनी मैच में पुजारा ने अपनी क्लास दिखाई।

यह भी पढ़ें-ENG vs IND: एंडरसन के जाल में फंसे Cheteshwar Pujara, महज 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन

Cheteshwar Pujara ने की छक्के-चौकों की बरसात

Cheteshwar Pujara

ससेक्स की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने मैदान पर आते ही मिडलसेक्स के गेंदबाज़ों की खबर लेनी शुरू कर दी। उन्होंने 231 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 3 छक्के लगाए।

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की पारी के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने लगातार 6,6,6,6,4,4,4 की सीरीज लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। टेस्ट स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले पुजारा का ये आक्रामक अवतार देखना क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था।

हालांकि मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ, लेकिन Cheteshwar Pujara की ये ऐतिहासिक पारी ससेक्स के लिए बेहद अहम रही। उनकी बदौलत टीम ने दूसरी पारी में 523 का स्कोर खड़ा किया और मिडलसेक्स पर दबाव बनाया।

पुजारा ने फिर साबित किया, क्लास इज़ परमानेंट

इस पारी से Cheteshwar Pujara ने एक बार फिर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। जब कई लोग उनके करियर पर सवाल उठाने लगे थे, तब पुजारा ने अपने बल्ले से दिखा दिया कि वे अभी भी बड़े मैच विनर हैं।

इस पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भले ही फॉर्म कभी डगमगा जाए, लेकिन क्लास पर कभी धूल नहीं जमती। Cheteshwar Pujara ने बल्ले से जो करिश्मा किया, उसने ना सिर्फ उनकी टीम को मज़बूत किया, बल्कि भारतीय चयनकर्ताओं को भी सोचने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें-17 साल का खिलाड़ी करेगा ऋतुराज गायकवाड़ को रिप्लेस! तूफानी बल्लेबाजी से पलटेगा CSK की फूटी किस्मत