Cheteshwar Pujara

भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपने बल्ले से जब कारनामा करने पर उतर आते हैं, तो फिर उनके सामने चाहे कोई भी गेंदबाज हो, वह उसे बिल्कुल भी नहीं बख्शते हैं. आज हम चेतेश्वर पुजारा द्वारा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम सौराष्ट्र के लिए खेले गए तूफानी शतकीय पारी की बात कर रहे हैं, जहां अपनी पारी के दौरान जबरदस्त शॉट पुजारा ने लगाया.

वह अपनी टीम के इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने क्रीज पर रहकर काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी की और इस मैच में अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने नंबर दो पर ओपनिंग करते हुए यह कारनामा किया.

Cheteshwar Pujara: मात्र 61 गेंद में ठोका तूफानी शतक

Cheteshwar Pujara

साल 2019 में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैं चेतेश्वर पुजारा ने 61 गेंद का सामना करते हुए 100 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और एक छक्के लगाए. पुजारा ने 163.93 के स्ट्राइक रेट से रेलवे के गेंदबाजों को आडे़ हाथ लिया और उनकी जमकर कुटाई कर दी.

दरअसल ओपनिंग करने उतरे हार्विक देसाई जब 34 के स्कोर पर आउट हो तब दूसरे छोड़ पर खड़े पुजारा ने अपनी टीम के लिए यह जिम्मेदारी उठाई और यह महत्वपूर्ण स्कोर खड़ा किया. उसके बाद रॉबिन उथप्पा 46 रन बनाने में कामयाब हुए और टीम की स्थिति खराब होती गई. यही वजह है कि इस मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम कमजोर पड़ती नजर आई.

5 विकेट से जीता रेलवे

Cheteshwar Pujara

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस मुकाबला की अगर बात करें तो रेलवे की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां सौराष्ट्र ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 188 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में रेलवे की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाकर 5 विकेट से इस मुकाबले से जीत लिया.

सौराष्ट्र की तरफ से भले ही पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 100 रन की शतकीय पारी खेली हो लेकिन उनकी यह पारी टीम के लिए काम नहीं आई जहां रेलवे की ओर से टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ियों का भरपूर समर्थन टीम को जीत दिलाने में काम आया. हालांकि पुजारा ने जिस तरह की पारी खेली वो इस मैच में काफी ज्यादा चर्चा में रहे.

Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद गौतम गंभीर ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, अब इस टीम के बने हेड कोच