Cheteshwar-Pujara-Made-A-Big-Announcement-Before-The-England-Tour-Said-My-Journey-Is-Over
Cheteshwar Pujara made a big announcement before the England tour

Cheteshwar Pujara: इंग्लैंड दौरे के लिए आज यानी 24 मई को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. बीसीसीआई न सिर्फ स्क्वॉड बल्कि नए कप्तान पर भी मुहर लगा सकता है. इस बीच ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के पुराने साथी की करीब 2 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है.

यहां हम बात कर रहे हैं चेतेश्वर पुजारा की, जो करीब 2 साल से टेस्ट मैच खेल रहे हैं. तो चलिए आगे जानते हैं कि इंग्लैंड दौरे से पहले चेतेश्वर पुजारा ने क्या बड़ा ऐलान किया?

Cheteshwar Pujara ने क्या कहा ?

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जिन्हें कभी टेस्ट टीम इंडिया की दीवार माना जाता था, 2023 से टेस्ट टीम इंडिया से बाहर हैं और मीडिया से बात करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर के बारे में कहा की ”मेरा सफ़र अभी ख़त्म नहीं हुआ है और मैं टेस्ट टीम इंडिया में चयन के लिए उपलब्ध हूँ.

मैं घरेलू क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट खेल रहा हूँ. मैं जो कर सकता हूँ वो कर रहा हूँ और मेरी प्रैक्टिस अभी भी जारी है. चाहे क्लब क्रिकेट हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, मेरी प्रतिबद्धता हमेशा एक जैसी रहती है.”

टीम इंडिया का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज यानी 24 मई को टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है. बताया जा रहा है कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर आज दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकते हैं.

खिलाड़ी का करियर

 Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपना आखिरी टेस्ट जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. 37 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर शानदार रहा है. पुजारा ने अब तक 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए।

देखा जाए तो पुजारा भारत की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.पुजारा ने अब तक 278 प्रथम श्रेणी मैचों में 21301 रन बनाए हैं। इस दौरान पुजारा ने 66 शतक और 81 अर्धशतक लगाए हैं.

Also Read…125 किडनी, 50 मर्डर और मगरमच्छों की दावत, दिल दहला देगी डॉक्टर डेथ की कहानी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...