Cheteshwar Pujara : टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के दल से बाहर चल रहे है। भारतीय टीम के चयनकर्ता उन्हे पिछले साल खेली गई विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से ही भारतीय टीम के टेस्ट स्क्वाड से बाहर कर दिया गया। उसके बाद घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी चयनकर्ताओं ने लगातार नजरअंदाज किया है, जिसके बाद से फैंस उनके सन्यास को लेकर संभावना व्यक्त कर रहे है।
Cheteshwar Pujara करेंगे सन्यास का ऐलान?

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जून 2023 के बाद से ही टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के चक्र में खेली गई किसी भी सीरीज में उन्हे टीम इंडिया के दल में जगह नहीं दी गई है।
जिसके बाद से प्रशंसकों का यह कहना है की अगर भारतीय टीम के चयनकर्ता उन्हे 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 टेस्ट मैचों की शृंखला में भी मौका नहीं मिलता है तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर सकते है। फैंस का यह मानना है की बहुत जल्द चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) सबको चौंकाते हुए रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते है।
यह भी पढ़ें : 19 छक्के-15 चौकों के साथ इस टीम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, मात्र 20 ओवर में जड़ दिए 300 रन
टेस्ट फॉर्मेट में लाजवाब रहे है इनके आंकड़े

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का लंबे अंतराल तक प्रतिनिधित्व किया है। साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले धाकड़ खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाएं है। इस फॉर्मेट में इनके बल्ले से 19 शतकीय पारी और 35 अर्धशतकीय पारी निकली है।
धाकड़ खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) उन खिलाड़ियों में से एक है, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 100 या उससे ज्यादा मुकाबले खेले है। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध डेब्यू करने वाले धाकड़ बल्लेबाज ने अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला है। टीम इंडिया में इनकी वापसी बहुत मुश्किल मानी जा रही है, ऐसे में दिग्गज बल्लेबाज बहुत जल्द सन्यास की घोषणा कर सकते है।
यह भी पढ़ें : Suryakumar Yadav के रिटायरमेंट के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया इंडिया का टी20 कप्तान? रेस में ये 3 नाम आगे