Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं दी है। ऐसे में वे रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने अपने तूफानी शतक से सभी का ध्यान खिंचा है। आइये आपको पुजारा (Cheteshwar Pujara) की पारी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Cheteshwar Pujara ने जड़ा शतक

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

36 साल के चेतेश्वर पुजारा ने सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है। उन्होंने पारी के 87 ओवर का खत्म हो जाने तक 15 चौकों की मदद से 138 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 246 गेंदों का सामना किया। पुजारा (Cheteshwar Pujara) की इस विशाल पारी की बदौलत सौराष्ट्र अपनी हार टालने में सफल रहा और यह मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘आज ही निपटा दीजिए…..’ मौत के खौफ से भावुक हुए सलमान खान के पिता, लाइव टीवी पर आया आंसुओं का सैलाब

ऐसा है मैच का हाल

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली इनिंग 174 ओवर के बाद 578/7 के स्कोर पर घोषित की। उनके लिए कप्तान अमनदीप खारे ने 20 चौकों और 4 छक्कों की सहायता से 203 रन की बड़ी पारी खेली। उनके अलावा संजीत देसाई ने 15 चौकों और 5 छक्कों के साथ 146 रन जड़े।

दूसरी तरफ सौराष्ट्र के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। हार्विक देसाई महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। मगर इसके बाद टीम के अन्य बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया, जिसे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का सबसे बड़ा योगदान रहा। चौथे दिन लंच तक सौराष्ट्र ने 300/3 रन बना लिए हैं।

नहीं होगी Cheteshwar Pujara की वापसी?

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी के फाइनल में खेला था। इसके बाद से ही उन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। वे भारत के लिए लम्बे समय तक नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते आए हैं, लेकिन अब शुभमन गिल इस पायदान पर अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। ऐसे पुज्जी की वापसी अब संभव नजर नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ेंविकेट ना मिलने पर गुस्से से लाल पीले हुए DSP मोहम्मद सिराज, LIVE मैच में डेवोन कॉनवे को कहने लगे भला-बुरा

"