Cheteshwar Pujara Scored Double Century In Ranji Trophy And Got Entry In Team India.

Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजार (Cheteshwar Pujara) ने रणजी ट्रॉफी 2024 के अपने पहले ही मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए झारखण्ड के खिलाफ 356 गेंदों में 30 चौकों की मदद से 243 रन की शानदार पारी खेली। इस दोहरे शतक के साथ ही उन्होंने 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अजीत अगरकर  (Ajit Agarkar)की अगुवाई वाली चयन समिति के सामने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। पुजारा टीम इंडिया के लिए लगातार फ्लॉप हो रहे एक युवा बल्लेबाज को रिप्लेस कर सकते हैं।

Cheteshwar Pujara को मिलेगी टीम इंडिया में जगह

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए आखिरी मुकाबला पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे और फिर दक्षिण अफ्रीका दौरे से ड्रॉप कर दिया गया। मगर अब पुजारा (Cheteshwar Pujara) का दोहरा शतक ऐसे समय पर आया है, जब इंग्लैंड सीरीज के लिए चयनकर्ता किसी भी समय स्क्वॉड का एलान कर सकते हैं। इस दोहरे शतक के साथ पुज्जी की टीम इंडिया में जगह लगभग तय नजर आ रही है। वे शुभमन गिल को रिप्लेस कर सकते हैं, जो लगातार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए फ्लॉप साबित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: केएस भरत की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुई छुट्टी, इस धाकड़ विकेटकीपर को मिला मौका

शुभमन की जगह लेंगे Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले कुछ समय से लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 12 गेंदों में केवल 2 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने 37 गेंदों में केवल 26 रन बनाए। दूसरे टेस्ट में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन दूसरे मैच में भी वे 36 और 10 रन बनाकर ढेर हो गए।

आपको बता दें कि गिल ने काफी समय तक टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई। मगर खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आजमाना शुरू किया गया। मगर गिल का फ्लॉप शो यहां भी जारी है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इन 5 क्रिकेटरों के दोस्तों ने अपने ही दोस्त को दिया धोखा और लगाया करोड़ों का चुना

"