अंग्रेजी सरजमीं पर पुजारा ने मचाया कोहराम
नॉर्थम्प्टनशायर और ससेक्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टॉम हेंस की टीम की शुरूआत उम्मीद से भी ज्यादा खराब रही. दोनों ओपनर बल्लेबाज सस्ते में निपट गए. ऐसे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपना रौद्र रूप दिखाया. उन्होंने इस मुकाबले में घातक बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए.
इस दौरान उन्होंने नॉर्थम्प्टनशायर के एक-एक गेंदबाज की खबर ली और जमकर कुटाई की. हालांकि दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका. जेम्स कोल्स महज 29 रन बनाए और अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन पुजारा अंत तक क्रीज पर जमे रहे और टीम को एक अच्छा स्कोर देने के लिए संघर्ष करते रहे. उनके शतक की बदौलत ससेक्स बोर्ड पर 240 रन लगाए थे.
Great to have you back, @cheteshwar1! 🙌
Century 💯 pic.twitter.com/k7SfSu59si
— Sussex Cricket (@SussexCCC) August 6, 2023
चेतेश्वर पुजारा ने ठोका शतक
आपको जानकर हैरानी होगी कि 6 अगस्त को खेले गए इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) एक-दूसरे के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे थे. हालांकि शॉ की टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल रही. लेकिन दिग्गज बल्लेबाज पुजारा ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से भारतीय फैंस का दिल जरूर जीत लिया है.
उन्होंने अपनी 106 रन की नाबाद शतकीय पारी में 4 चौके 2 छक्के जड़े. इस दौरान वो अकेले ऐसे बल्लेबाज थे जो टीम के स्कोर के लिए संघर्ष कर रहे थे. दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे. हालांकि पुजारा की इस शानदार पारी के बाद भी ससेक्स को हार का सामना करना पड़ा.