Border Gavaskar Trophy 2025: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। जो 22 नवंबर से 7 जनवरी तक खेली जानी है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है। जिसे लेकर माना जा रहा है की इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम 11 नवम्बर को रवाना हो सकती है। इन सब के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद ऐसा माना जा रहा है की BGT 2025 के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिलेक्शन कमेटी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड में पुजारा समेत 4 खिलाड़ियों की वापसी करवाने का फैसला कर सकती है।
भारत के लिए आसान नहीं BGT 2025
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज हेड कोच गौतम गंभीर और भारत के लिए आसान नहीं होने वाली है। आपको बता दे, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है। दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला लंबे समय से खामोश है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का फॉर्म टीम के लिए मुसीबत बना हुआ है। इन सब के बीच माना जा रहा है कि गंभीर और चयनकर्ता एक बार फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 (Border Gavaskar Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड अपडेट कर सकते है।
इस खिलाड़ी की जगह पुजारा की एंट्री
बता दें, बैकअप ओपनर में चुने गये अभिमन्यु का ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खराब फॉर्म में है दो पारी में वह रन नहीं बना पाए है। अब ऐसे में उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 (Border Gavaskar Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें, पुजारा ने जल्द ही दोहरा शतक जड़ कर अपनी दांवेदारी पेश कर दी है।
इस गेंदबाज की भी हो सकती है एंट्री
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की गेंदबाजी में भी कमी देखने को मिली। जिसमे तेज गेंदबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके वही कीवी गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाज को जरुर परेशान किये। भारतीय तेज गेंदबाज शुरुआत में विकेट झटकने में नाकामयाब रहे है। इसलिए अब टीम को मोहम्मद शमी की सख्त जरूरत दिखाई देने लगी है वह एक या 2 मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में वापसी कर सकते है। जिसे लेकर माना जा रहा है कि शमी की वापसी होते ही बुमराह और भी घातक साबित हो सकते है।
BGT 2025 के लिए बदली हुई टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, वाशिगंटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी
विराट कोहली की चमकी किस्मत, RCB के लिए मिला घातक विकेटकीपर, IPL 2025 में जिताएगा ट्रॉफी