Children Will Not Have Rights On Saif Ali Khan'S Property Worth Rs 5000 Crore
Saif Ali Khan

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। लेकिन जितना बड़ा उनका फिल्मी करियर रहा है, उतनी ही शाही उनकी असल जिंदगी भी है। सैफ पटौदी खानदान से ताल्लुक रखते हैं, जो कभी हिंदुस्तान के सबसे रईस घरानों में से एक हुआ करता था। उनके दिवंगत पिता मंसूर अली खान पटौदी, जो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे, वे भी इस खानदान की शाही विरासत का हिस्सा थे।

अब जब Saif Ali Khan नवाबों के खानदान से आते हैं, तो उनकी संपत्ति भी किसी राजा-महाराजा से कम नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान के पास 5000 करोड़ रुपये की बेशुमार दौलत है। लेकिन अब ज़रा रुकिए, क्योंकि ये जानकर आपको ज़रूर झटका लग सकता है कि इतनी शाही जायदाद के बावजूद उनके चारों बच्चों – सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान (जेह) को इससे कोई हिस्सा नहीं मिलने वाला! आखिर ऐसा क्यों? चलिए, आपको बताते हैं इस राज़ के पीछे की पूरी कहानी।

पटौदी पैलेस पर बच्चों का हक क्यों नहीं?

Saif Ali Khan
Saif Ali Khan का शाही घर पटौदी पैलेस, जिसे लोग इब्राहिम कोठी के नाम से भी जानते हैं, वह भले ही अपनी भव्यता और खूबसूरती के लिए फेमस हो, लेकिन यह संपत्ति कानूनी विवादों में उलझी हुई है। असल में, यह प्रॉपर्टी 1968 के एनिमी प्रॉपर्टी एक्ट के तहत आती है।

अब यह एनिमी प्रॉपर्टी एक्ट क्या बला है? दरअसल, भारत सरकार ने 1968 में यह कानून बनाया था, जिसके तहत वे सभी संपत्तियां, जिनके मालिक ब्रिटिश शासन के दौरान पाकिस्तान या चीन चले गए थे, उन्हें भारतीय सरकार ने अपने अधीन कर लिया। Saif Ali Khan के पटौदी खानदान के परदादा, नवाब हमीदुल्ला खान, ब्रिटिश शासन के समय में भोपाल के आखिरी नवाब थे। कहा जाता है कि उन्होंने अपनी संपत्ति का कोई वसीयतनामा नहीं बनाया था। यही वजह है कि इस शाही खानदानी जायदाद पर सीधा मालिकाना हक जताना इतना आसान नहीं है।

अगर Saif Ali Khan को इस संपत्ति का अधिकार चाहिए, तो उन्हें इसके लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। यानी कि कानूनी दांव-पेंच और हाईकोर्ट के दरवाजे खटखटाए बिना यह संपत्ति उनकी झोली में नहीं गिरने वाली। ऐसे में उनके बच्चों को भी इस जायदाद का हिस्सा मिलना आसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अचानक बदला टीम का कप्तान, अब 5662 रन बनान वाला संभालेगा कमान

Saif Ali Khan के पास 5000 करोड़ की शाही दौलत

Saif Ali Khan
पटौडी हाउस

पटौदी पैलेस ही नहीं, Saif Ali Khan के पास और भी कई बेशकीमती संपत्तियां हैं। मुंबई में उनका लग्जरी अपार्टमेंट, स्विट्जरलैंड में हॉलिडे होम, और गोवा में शानदार विला भी उनकी दौलत में शामिल हैं। लेकिन क्योंकि पटौदी हाउस की प्रॉपर्टी कानूनी पचड़ों में फंसी हुई है, इसलिए उनके बच्चों को इससे कोई अधिकार नहीं मिलने वाला।

यह भी पढ़ें: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय नई टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह के बाहर होने के बाद 2 नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री