Posted inक्रिकेट

चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हुए 5 दिग्गज खिलाड़ी, अब सुंदर पर लटकी तलवार

Chot Ki Wajah Se World Cup Se Bahar Hue 5 Diggaj,Ab Sundar Per Latki Talwar
chot ki wajah se World Cup se bahar hue 5 diggaj,ab sundar per latki talwar

World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है, इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। चोटिल वाशिंगटन सुंदर का टूर्नामेंट में खेलना लगभग मुश्किल माना जा रहा है। इससे पहले भी चोट के कारण कई भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप (World Cup) से बाहर हो चुके हैं। आज हम यहां ऐसे ही 5 खिलाड़ियों पर नजर डाल रहे हैं।

चोट के चलते World Cup से बाहर हुए ये 5 दिग्गज

World Cup
World Cup

1. वीरेंद्र सहवाग

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का है, सहवाग अपने दौर के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते थे, जो पहली ही गेंद से गेंदबाजों पर हमला बोलने के लिए मशहूर थे। हालांकि, चोटों ने उनके टी20 वर्ल्ड कप खेलने के सपने दो बार तोड़ा। साल 2009 में कंधे की चोट के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। इसके बाद 2010 टी20 वर्ल्ड कप (World Cup) में भी वही चोट आड़े आई और उनकी जगह मुरली विजय को टीम में शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज संन्यास लेने के बाद भी खेल रहे हैं क्रिकेट, बुढ़ापे में भी नहीं है चैन

2. इशांत शर्मा

इस लिस्ट में दूसरा नाम तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का है, शर्मा को 2015 वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही वह चोटिल हो गए। घुटने की चोट के कारण उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह मोहित शर्मा को भारतीय टीम में शामिल किया गया।

3. जसप्रीत बुमराह

इस लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है। बुमराह 2022 टी20 वर्ल्ड कप (World Cup) टीम का हिस्सा थे, लेकिन चोट के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए। पीठ में गंभीर परेशानी के चलते उन्हें आखिरी समय पर बाहर होना पड़ा, जिसके बाद उनकी जगह मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में शामिल किया गया।

4. अक्षर पटेल

इस लिस्ट में भारतीय स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम भी शामिल है, 2023 वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए अक्षर पटेल को भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही वह चोटिल हो गए। चोट के चलते उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया। इस संस्करण में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची थी।

5. प्रवीण कुमार

इस लिस्ट में पांचवां और आखिरी नाम प्रवीण कुमार का है, जिन्हें कोहनी में चोट के कारण 2011 वर्ल्ड कप (World Cup) से बाहर होना पड़ा था। वह अपनी शानदार स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे और नई गेंद से बल्लेबाजों को खासा परेशान करते थे। उनकी चोट के बाद टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह एस. श्रीसंत को भारतीय टीम में शामिल किया था।

यह भी पढ़ें: भारत–बांग्लादेश विवाद में नया मोड़, भारतीय कप्तान ने हैंडशेक से किया इनकार

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...