क्रिस गेल ने आरसीबी के Ipl खिताब न जीतने का किया खुलासा, विराट-एबी को ठहराया हार का जिम्मेदार
क्रिस गेल ने आरसीबी के IPL खिताब न जीतने का किया खुलासा, विराट-एबी को ठहराया हार का जिम्मेदार

टी20 क्रिकेट के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की अगर बात होगी तो यूनिवर्स बॉस यानि क्रिस गेल (Chris gayle) का नाम टॉप-3 में जरूर आएगा। कारण उनका खेलने का विध्वंसक अंदाज और इस फॉर्मैट में क्रिस गेल (Chris gayle) का अविश्वसनीय रिकॉर्ड। विश्व का बड़े से बड़ा गेंदबाज क्रिस गेल (Chris gayle) के सामने गेंदबाजी करने से कांपता है और उनके जल्दी आउट होने की कामना करता है।

क्रिस गेल (Chris gayle) का सबसे ज्यादा जलवा आईपीएल में देखने को मिला। क्रिस गेल 2011 से 2017 तक जिस दौरान आरसीबी का हिस्सा रहे,उस बीच उन्होंने ढेरों रन ठोके। हालांकि वह आरसीबी को खिताब नहीं जिता सके। बहरहाल वह 26 मार्च को आरसीबी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उससे ठीक पहले क्रिस गेल (Chris gayle) ने आरसीबी के आईपीएल न जीतने की सबसे बड़ी वजह का खुलासा किया है।

आरसीबी करेगी इन खिलाड़ियों का सम्मान

क्रिस गेल ने आरसीबी के Ipl खिताब न जीतने का किया खुलासा, विराट-एबी को ठहराया हार का जिम्मेदार
क्रिस गेल ने आरसीबी के Ipl खिताब न जीतने का किया खुलासा, विराट-एबी को ठहराया हार का जिम्मेदार

आईपीएल का 16वां संस्करण 31 मार्च से खेला जाएगा। उससे ठीक पहले आरसीबी की टीम ने उनके पुराने सदस्य क्रिस गेल (Chris gayle) और एबी डिविलियर्स के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में इन दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। दरअसल आरसीबी द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य है क्रिस गेल (Chris gayle) और एबी डिविलियर्स के योगदानों के लिए उनका सम्मान करेगी। सम्मान के तौर पर उनकी जर्सी को रिटायर किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले मुंबई इंडियंस ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की जर्सी को रिटायर किया था।

आरसीबी के IPL न जीतने की सबसे बड़ी वजह

क्रिस गेल ने आरसीबी के Ipl खिताब न जीतने का किया खुलासा, विराट-एबी को ठहराया हार का जिम्मेदार
क्रिस गेल ने आरसीबी के Ipl खिताब न जीतने का किया खुलासा, विराट-एबी को ठहराया हार का जिम्मेदार

आरसीबी आईपीएल 16 शुरु होने से पहले अपने दो पुराने खिलाड़ियों क्रिस गेल (Chris gayle) और एबी डिविलियर्स को सम्मानित करने जा रही है। हालांकि उससे पहले क्रिस गेल (Chris gayle) ने हाल ही में जियो सिनेमा के एक कार्यक्रम में आरसीबी के आईपीएल न जीतने के सबसे बड़े कारण का खुलासा किया। उन्होंने इसका जिम्मेदार स्वयं को,विराट कोहली को और एबी डिविलियर्स को बताया है। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा,

“आरसीबी ने केवल इन तीन खिलाड़ियों पर फोकस किया जिसके कारण बाकी प्लेयर छूट गए। आप जानते हैं कभी-कभी पूरा फोकस प्रमुख खिलाड़ियों पर होता है, मैं हमेशा अपनी एक अलग जोन मे होता हूं। जो मुझे समझ में आता है आरसीबी के लिहाज से कई खिलाड़ियों को लगता है कि वह इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं।

यह केवल तीन खिलाड़ियों, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मेरे ज्यादा फोकस में होने के कारण होता है। यही कारण है कि बाकी खिलाड़ी मानसिक रूप से टीम से नहीं जुड़ पाते हैं और यही टीम के अच्छा करने को लेकर बड़ी चुनौती है। क्रिस गेल 2011-2017 तक आरसीबी का हिस्सा रहे हैं।”

 

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर- CSK के इस खिलाड़ी ने धोनी के फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, कहा- “वह अगले साल भी खेलेंगे”

NZ vs SL: केन विलियमसन ने अकेले ही कर दिया ‘लंका दहन’, दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 58 रन और पारी से मात देकर किया सूपड़ा साफ