Chris Gayle
Chris Gayle

Chris Gayle: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज यानि शनिवार को बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक केवल 4 बार 200 से अधिक रन का स्कोर बना है। क्योंकि भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका समेत कई टीमों ने अपने ग्रुप स्टेज के मैच यूएसए में खेले, जहां की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद मुश्किल थी। अब इस पूरे मामले कैरेबियाई दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अमरीकी पिचें जेट लेग का शिकार हो गई हैं।

पिच को हुआ जेट लेग?

Nassau County International Cricket Stadium
Nassau County International Cricket Stadium

आपको बता दें कि आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए खासतौर पर न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी स्टेडियम तैयार करवाया था। इस मैदान के लिए ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में पिचों को तैयार किया गया था और इन्हे दिसंबर 2023 में फ्लोरिडा लाया गया था। हालांकि, गेल का मानना है कि ये पिचें न्यूयॉर्क में पूरी तरह से सेट नहीं हो पाई थी। वे ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका की लंबी उड़ान के बाद ‘जेट लेग’ से नहीं उबर पाई। आइये जानते हैं कि क्रिस गेल ने क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें : ‘इनके लिए ख़िताब जीत जाओ….’ वीरेंद्र सहवाग ने इस खास शख्स के लिए लगाई टीम इंडिया से जीत की गुहार

क्या बोले क्रिस गेल?

Chris Gayle
Chris Gayle

44 साल के क्रिस गेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि यह कम स्कोर वाला वर्ल्ड कप रहा है और कभी-कभी विकेट भी धीमा हो जाता है। मगर टी20 बल्लेबाजों का प्रारूप है। इस टूर्नामेंट में समय-समय पर गेंदबाजों को बढ़त मिलती रही है। गेंदबाजों का टूर्नामेंट पर काफी नियंत्रण रहा है।”

”हम बेहतर पिचें देखना पसंद करेंगे। अमेरिका की पिचें को ‘जेट लेग’ हो गया था। पिचों को ऑस्ट्रेलिया से लाने के बाद उन्हें परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का समय नहीं मिला। इसलिए हमने कुछ कम स्कोर वाले मैच देखे।”

न्यूयॉर्क बना बल्लेबाजों के लिए चुनौती

Nassau County International Cricket Stadium
Nassau County International Cricket Stadium

भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना ग्रुप स्टेज न्यूयॉर्क के मैदान पर खेला था। मगर यह टॉप टीमें अपने से तुलनात्मक रूप से कमजोर टीमों के खिलाफ भी 100 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पा रही थी। ऐसे में बड़े स्कोर देखने की इच्छा से मैदान पर आए फैंस को थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई से पंगा लेना इन 2 खिलाड़ियों को पड़ा महंगा, जिम्बाब्वे के खिलाफ भी नहीं मिला मौका

"