Rinku Singh के अद्भुत कारनामें के बाद कोच हुए भावुक,वायरल हुआ वीडियो
Rinku Singh के अद्भुत कारनामें के बाद कोच हुए भावुक,वायरल हुआ वीडियो

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 13वां मैच सबको याद रहने वाला है, जिसमें केकेआर ने 3 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की है। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अंतिम 5 गेंद पर 5 छक्के ठोक भौकाल काटा, उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) के जबड़े से जीत छीन ली। यह रोमांचक मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें दर्शकों को बहुत सारे यादगार लम्हे भी देखने और फील करने को मिले। केकेआर के लिए बल्लेबाज रिंकू सिंह जीत के हीरो रहे। उनके इन शानदार 5 छक्कों के बाद टीम और कोच भी बेहद खुश हुए। वहीं उन्हें उठाकर नाचने लगे।

कोच हुए भावुक

Rinku Singh के अद्भुत कारनामें के बाद कोच हुए भावुक,वायरल हुआ वीडियो
Rinku Singh के अद्भुत कारनामें के बाद कोच हुए भावुक,वायरल हुआ वीडियो

आपको बताते चलें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) की इस यादगार पारी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खेमे में खुशी के आँशु भी देखने को मिली। इस जीत के बाद के बाद कोलकाता के सारे खिलाड़ी मैदान के अंदर भागकर आ गए तथा उन्होंने मिलकर जश्न मनाया। इसी बीच टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित समेत अन्य खिलाड़ी इमोशनल भी हो गए।

इस दौरान पंडित की आंखों से खुशी भी साफ झलक रही थी। इस इमोशनल पल का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में गुजरात के गेंदबाज यश दयाल भी दिखाई दे रहे हैं और वे भी बेहद दुखी हुए। उनकी भी आँखों से पानी आ गया, जिसके बाद उनको टीम ने संभाला।

रिंकू सिंह की जादुई पारी

Rinku Singh के अद्भुत कारनामें के बाद कोच हुए भावुक,वायरल हुआ वीडियो
Rinku Singh के अद्भुत कारनामें के बाद कोच हुए भावुक,वायरल हुआ वीडियो

गौरतलब है कि पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 204 रन बनाए। 205 रनों के टारगेट का पीछा करने वाली केकेआर की टीम को अंतिम ओवर में 29 रन बनाने थे। 20वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने केवल 1 ही रन लिया। इसके बाद रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के ठोककर टीम को जिता दिया। सामने बॉलर यश दयाल थे। रिंकू सिंह ने यश दयाल की बॉल पर लगातार पांच छक्के जड़कर इतिहास ही रच दिया, क्योंकि ऐसा कभी देखने को नहीं मिला। रिंकू सिंह 21 बॉल में 48 रन बनाकर नाबाद रहे इस पारी में छह छक्के और एक चौका शामिल है। उनको इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।

ये देखिए वीडियो:-

 

इसे भी पढ़ें:- IPL 2023: शिखर धवन ने ऋतुराज से छीनी ऑरेंज कैप, तो पर्पल कैप के लिए चहल-राशिद में छिड़ी जंग, देखिए टॉप-5 की लिस्ट

“आज तो काव्या दीदी की लॉटरी..” SRH की जीत पर काव्या मारन से फैंस ने खूब लिए मजे,तो राहुल त्रिपाठी ने भी मारा चांस पे डांस