Retirement: जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बने है, तब से टी20 टीम का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। गंभीर साफ तौर पर यह संकेत दे चुके है, कि भविष्य की टी20 टीम युवाओं, आक्रामक क्रिकेट और रोल-स्पेसिफिक खिलाड़ियों पर आधारित होगी। इसी सोच के चलते तीन सीनियर खिलाड़ियों का टी20 भविष्य लगभग खत्म माना जा रहा है, और ऐसे में ये तीनों खिलाड़ी कभी भी संन्यास (Retirement) का ऐलान कर सकते है। तो आइए जानते है कौन है ये 3 खिलाड़ी….
इन 3 खिलाड़ियों का टी20 करियर है खत्म! कभी भी ले सकते है Retirement

1. केएल राहुल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय स्टार विकेटकीयर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम है। कभी टी20 टीम के उपकप्तान रहे केएल राहुल अब इस फॉर्मेट में लगातार नजरअंदाज हो रहे है। टी20 फॉर्मेट में पहले से ही संजू सैमसन जैसे स्टार खिलाड़ी मजबूत है, जो विकेटकीपिंग के साथ टीम को मजबूत शुरुआत भी दिलाते है, ऐसे में केएल राहुल का टी20 करियर लगभग खत्म माना जा रहा है, और माना जा रहा है कि वह जल्द ही इस फॉर्मेट से संन्यास (Retirement) ले सकते है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया हुई घोषित, 7 मैच विनर खिलाड़ी बाहर
2. मोहम्मद सिराज
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है, सिराज भले ही टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की रीढ़ माने जाते हो, लेकिन टी20 में उनकी इकोनॉमी और डेथ ओवर में निरंतरता सवालों के घेरे में रही है। गंभीर के टी20 प्लान में ऐसे गेंदबाजों को प्राथमिकता दी जा रही है, जो नई गेंद के साथ- साथ डेथ ओवर में भी विकेट निकाल सके। इसी कारण सिराज को टी20 स्क्वाड में लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। और उनका करियर भी लगभग खत्म माना जा रहा है, ऐसे में माना जा रहा है सिराज भी जल्द संन्यास (Retirement) ले सकते है।
3. युज़वेंद्र चहल
इस लिस्ट में भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल है। आपको बता दें, वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, ऐसे में उनका करियर भी लगभग खत्म माना जा रहा है, और कयास लगाए जा रहे है, कि वह भी जल्द ही इस फॉर्मेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा कर सकते है।
यह भी पढ़ें: ईशान किशन को SMAT में धमाकेदार प्रदर्शन का BCCI ने दिया तोहफा, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
