Coach Gambhir'S Shocking Move In Asia Cup, Made Akhilesh Yadav'S Son-In-Law 'Just A Showpiece'
Asia Cup

Asia Cup: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की तैयारियों के बीच एक ऐसा फैसला सामने आया है जिसने फैंस को चौंका दिया। टीम के साथ मौजूद एक स्टार खिलाड़ी को लगातार डगआउट में बैठे रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है। भले ही वह टीम का अहम हिस्सा हैं और दमदार फॉर्म में भी हैं, लेकिन उन्हें मैदान पर उतरने का मौका ही नहीं दिया जा रहा। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर कोच गौतम गंभीर ने ऐसा क्यों किया?

यह खिलाड़ी बना ‘शोपीस’

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि रिंकू सिंह हैं। रिंकू सिंह की पत्नी समाजवादी पार्टी की सांसद हैं, जिन्हें अखिलेश यादव अपनी बेटी समान मानते हैं। इसी वजह से फैंस उन्हें मज़ाक में अखिलेश यादव का दामाद भी कहने लगे हैं। एशिया कप (Asia Cup) की स्क्वाड में रिंकू सिंह को शामिल किया गया है, UAE के खिलाफ उन्हें मुकाबले से बाहर रखा गया है। इतना ही नहीं उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भी मौका मिलना लगभग नामुमकिन है।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

नहीं मिलेगा मौका

फैंस का मानना है कि रिंकू सिंह को सिर्फ “शोपीस” बनाकर टीम के साथ घुमाया जा रहा है। खासकर तब जब उनकी फिनिशिंग स्किल्स का जलवा IPL से लेकर इंटरनेशनल मैचों तक सबने देखा है। टीम इंडिया के पास मिडिल ऑर्डर में स्थिरता की कमी है और यही वह जगह है जहां रिंकू सिंह अपनी सबसे बड़ी ताकत साबित कर सकते थे। इसके बावजूद लगातार उन्हें नज़रअंदाज़ करना कई सवाल खड़े करता है।

फैंस उठा रहे हैं मांग

गंभीर के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। कुछ फैंस कह रहे हैं कि कोच नई प्रतिभाओं को मौका देना चाहते हैं, जबकि बाकी का मानना है कि रिंकू सिंह को ड्रॉप करना टीम की बड़ी गलती है। अब देखना होगा कि आने वाले (Asia Cup) मुकाबलों में उन्हें प्लेइंग XI में जगह मिलती है या फिर वह पूरे टूर्नामेंट में ‘सिर्फ शोपीस’ बने रह जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 40 ओवर का मैच, लेकिन इंग्लैंड 12.5 ओवर में ढेर, सिर्फ 54 रन ही बना सके 11 खिलाड़ी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...