T20 World Cup 2024: इसी साल के जून के महीने में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टीम इंडिया इस मेगा इवेंट से पहले अपनी आखिरी द्विपक्षीय सीरीज जनवरी में अफनिस्तान के खिलाफ खेल चुकी है। ऐसे में आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को ही आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा।
खासतौर पर विकेटकीपर की भूमिका के लिए खिलाड़ियों के बीच होड़ लगी हुई है। इसके अलावा हालिया घटनाक्रम को देखते हुए चयनकर्ताओं के लिए स्थिति और मुश्किल हो गई है। आइये हमारे इस आर्टिकल के जरिए समझे की कोशिश करते हैं कि किन 3 विकेटकीपर बल्लेबाजों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट मिल सकता है।
केएल राहुल
केएल राहुल ने भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, लेकिन वे वाइट बॉल क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उन्होंने अपने बल्ले से जमकर धमाल मचाया था। ऐसे में उनकी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह पक्की है।
ऋषभ पंत
लगभग 15 महीनों के बाद ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के साथ ही खेल के मैदान पर उतरे हैं। चोटिल होने से पहले वे टीम इंडिया के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ करते थे। ऐसे में अगर वे आईपीएल के इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में सफल होते हैं, तो वे आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए चयनकर्ताओं की पहली पसंद होंगे।
यह भी पढ़े: “अब कुछ नहीं बचा..” कप्तानी छिनने पर रोहित शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कह दी दिल तोड़ने वाली बात
जितेश शर्मा
30 साल के जितेश शर्मा को दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला। उन्होंने इन मौका का पूरा लाभ उठाया और अच्छी पारियां खेली। जितेश ने अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए खेले 9 टी20 इंटेनशनल मैचों में 147.06 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
इसके अलावा आईपीएल 2022 में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 12 मुकाबलों में 163.64 के स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए, जबकि आईपीएल 2023 में उन्होंने 156.06 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए। ऐसे में अगर वे आईपीएल 2024 में भी अच्छा खेल दिखते हैं, तो चयनकर्ताओं की सूची में आ जाएंगे।
यह भी पढें: “कैच छोड़ना भारी पड़ा”, RCB से मुंह की खाने के बाद इस अंग्रेज खिलाड़ी पर बरसे शिखर धवन, विराट पर कही बड़ी बात