उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले में एक दुकानदार के ख़िलाफ़ ‘ठाकुर’ ब्रांड के जूते बेचने के आरोप में शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने उस व्यक्ति कोहिरासत में लिया है. बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने दुकानदार के ख़िलाफ़ शिकायत की थी.
क्या है मामला
यह मामला बुलंदशहर के गुलावठी का है. बजरंग दल के कार्यकर्ता विशाल चौहान ने जूते के सोल पर ठाकुर लिखा देखा तो उसने दुकानदार से इस बात का विरोध करते हुए जातिगत भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया.कुछ समय में ही लोग दुकान के बाहर इकट्ठे हो गए. दुकानदार मोहम्मद नासिर ने उन्हें समझाने की कोशिश भी करते हुए कहा कि ‘ठाकुर’ जूतों का एक ब्रांड है. मगर विशाल चौहान ने इस बारे में पुलिस से शिकायत दर्ज करते हुए
सख़्त कार्रवाई की मांग
दुकानदार और जूते बनाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की मांग की.
सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें दुकानदार और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं बीच काफी ही बहस हो रही है.
थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति द्वारा जातिसूचक शब्द लिखे जूते बेचने के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर @bulandshahrpol द्वारा दी गई बाईट @CMOfficeUP @UPGovt @dgpup @PrashantK_IPS90 @adgzonemeerut @igrangemeerut #UPPolice pic.twitter.com/XJuKukOIXO
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) January 5, 2021
सिकंदराबाद की सीओ नम्रता सिंह ने बताया कि दुकानदार और जूते बनाने वाली कंपनी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की गई है. नासिर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.