WTC: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023/25 की साइकिल में भारत की यह आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला है। इसी बीच अब भारतीय खेमे का अगले डब्ल्यूटीसी चक्र का कार्यक्रम भी जारी हो चुका है। टीम इंडिया इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया समेत कुल 6 टीमों के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी। आइये आपको भारत के पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हैं।
खेली जाएंगी कुल 6 सीरीज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025/27 चक्र में भारत को दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है, जबकि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका का सामना उन्ही के घर पर जाकर करना होगा। इसके अलावा भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ भी एक टेस्ट मैच खेलना है, लेकिन यह डब्ल्यूटीसी (WTC) का हिस्सा नहीं होगा। आइये आपको बताते हैं कि टीम इंडिया किस देश के खिलाफ कब मुकाबले खेलेगी-
इंग्लैंड के साथ खेली जाएगी पहली सीरीज
भारत अगले डब्ल्यूटीसी (WTC) साइकिल की पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ जून – अगस्त 2025 के बीच खेलगी। दोनों देशों के बीच 5 मुकाबला खेले जाएंगे। इसके बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला खेलेगी। वेस्टइंडीज अक्टूबर में 2 टेस्ट खेलने भारत आएगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका भी नवंबर – दिसंबर में दो मैचों की सीरीज खेलेगी।
2026 होगी बड़ी चुनौती
2026 में भारत को घर पर डब्ल्यूटीसी (WTC) का कोई मैच नहीं खेलना है। टीम इंडिया अगस्त में श्रीलंका दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद अक्टूबर – नवंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर भी उन्हें दो मैचों की रेड बॉल श्रृंखला खेलनी है। डब्ल्यूटीसी चक्र से इतर जून 2026 में भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ भी एक टेस्ट मैच खेलना है। मगर इससे अंकों पर असर नहीं पड़ेगा। वहीं, इस सीजन की आखिरी सीरीज टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी – फरवरी 2027 में घर पर खेलेगी।