Confirmed-Shubman-Gill-Will-Be-The-New-Test-Captain-Will-Fly-To-England-With-These-18-Players

Shubman Gill: भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम जल्द ही इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाली है। इस सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है जो 4 अगस्त तक चलेगी। फैंस इस सीरीज के लिए काफी उत्सुक है और तैयारियां भी जोरों पर है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम की घोषणा कर सकता है। जिसमें टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं किन 18 खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे कप्तान गिल…..

Shubman Gill होंगे टेस्ट कप्तान!

Shubman Gill
Shubman Gill

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले टीम के नए कप्तान को लेकर भी उत्सुकता चरम पर है। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस भूमिका के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई द्वारा इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा शनिवार, 24 मई को की जाएगी।  चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर पूरी तैयारी में हैं और 17 से 18 खिलाड़ियों की टीम घोषित की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं मिली जगह

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे गिल

आईपीएल 2025 में गिल ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे है, लेकिन इंग्लैंड में उनके ओपनिंग करने की संभावना कम नजर आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल को संकेत दे दिए है कि इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें ओपनर की भूमिका निभानी होगी। यानी राहुल और यशस्वी जायसवाल टीम के लिए ओपन करते नजर आ सकते है। वही नंबर 3 पर करुण नायर या साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी को आजमाया जा सकता है तो वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतर सकते है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

कुछ नए नामों को छोड़कर टेस्ट टीम में लगभग वही नाम होंगे जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड दौरे पर पिछले घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन और करुण नायर को भी टीम में जगह मिलने की संभावना है। इसके अलावा सरफराज खान टीम में जगह बना सकते है, वही तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों पर होगी।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (Shubman Gill) (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, साई सुदर्शन, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव।

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी रॉय है कि इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम इन खिलाड़ियों के साथ जा सकती है। हालांकि इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच का हुआ ऐलान, गंभीर नहीं इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी