IPL 2025 : आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पहले ही खराब फॉर्म से जूझ रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में एमएस धोनी की अगुवाई वाली CSK टीम जब मैदान में बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर उतरी, तो हर किसी के मन में सवाल उठने लगे।
आमतौर पर किसी को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा किया जाता है। मैच खत्म होने तक फैंस और क्रिकेट प्रेमी यही जानने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर टीम किसे याद कर रही है।
इस खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इस मैच के बाद इस गमगीन माहौल की वजह सामने आई। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार खिलाड़ी डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के पिता का निधन हो गया। इसी दुख में पूरी टीम ने बाजुओं पर काली पट्टी बांधी थी।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इस मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने भी कॉनवे का नाम लेते हुए उन्हें और उनके परिवार के लिए सांत्वना संदेश दिया। इस खबर से सीएसके के फैंस भी सदमें में हैं।
यह भी पढ़ें-शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, संदूक में छिपा… पकड़े जाने पर परिजनों ने कर दी धुनाई, VIDEO वायरल
IPL 2025 के इस मैच का हिस्सा नहीं थे कॉनवे
MI के खिलाफ आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इस मुकाबले में कॉनवे टीम का हिस्सा नहीं थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अब अपने घर न्यूजीलैंड लौट सकते हैं। सीएसके ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी और कॉनवे के पिता को श्रद्धांजलि दी।
CSK का बिखरता सीजन
अगर प्रदर्शन की बात करें तो CSK का आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन बेहद खराब रहा है। टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में 9 विकेट से हार झेली। यही नहीं, ऋतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद फिर से एमएस धोनी ने कप्तानी संभाली, लेकिन टीम का हारने का सिलसिला नहीं थमा।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) ने आईपीएल 2025 में अब तक 3 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 94 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 69 रन रहा, जो उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था। हालांकि वो मुकाबला भी CSK 18 रन से हार गई थी। अब देखना होगा कि इस भावनात्मक झटके के बाद टीम किस तरह खुद को संभाल पाती है।
यह भी पढ़ें-लगातार हार के बाद CSK पर टूटा एक और दुखों का पहाड़, BCCI ने ऑलराउंडर को 1 साल के लिए किया बैन