Cornwall-Hit-Double-Century-In-T20-Cricket

T20 Cricket : टी20 क्रिकेट का रोमांच ऐसा था कि दर्शक हर गेंद पर तमतमाए हुए थे। मैदान पर 220 किलो के वेस्टइंडीज के एक बल्लेबाज ने जिस तरह से गेंदबाजों की गेंदों को सीमा रेखा पार भेजा, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सिर्फ 77 गेंदों में 200 से अधिक रन की पारी ने पूरे मैच का रुख बदल दिया और एक नतीजे को तय कर दिया। इतने बड़े स्कोर ने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया और टी20 क्रिकेट के रोमांच को एक नई ऊँचाई पर पहुंचा दिया।

T20 Cricket में पावरहिटिंग का जलवा

T20 Cricket

हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ रहकीम कॉर्नवाल (Rakheem Cornwall) की, जिन्होंने अमेरिका में चल रहे एक टी20 फ्रेंचाइज़ी टूर्नामेंट में अटलांटा फायर की ओर से खेलते हुए नाबाद दोहरा शतक ठोक दिया, जो टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) में हमेशा याद रखा जाएगा।

5 अक्टूबर 2022 को अटलांटा ओपन टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) लीग के एक मुकाबले में रहकीम कॉर्नवाल ने केवल 77 गेंदों पर 205 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 22 छक्के और 17 चौके शामिल थे, जिसने मैच का नज़ारा ही बदल दिया।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ चयन, बुमराह कप्तान, करूण नायर, केएल राहुल, पंत……..

रिकॉर्ड की दौड़ में यह पारी नहीं होगी शामिल

हालांकि यह शानदार पारी देखने लायक थी, लेकिन यह एक बोर्ड अनुमोदित मैच नहीं था, इसलिए इसे आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया जाएगा। वर्तमान में टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) में सबसे बड़ा आधिकारिक व्यक्तिगत स्कोर 175 रन का है, जो क्रिस गेल ने 2013 में IPL में बनाया गया था।

मैच का हाल

T20 Cricket

कॉर्नवाल की टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) में खेली गई इस धमाकेदार पारी के सहारे अटलांटा फायर ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 326 रन का जबरदस्त स्कोर बनाया। जवाब में उतरी स्क्वेयर ड्राइव की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 154 रन ही बना सकी और यह मैच 172 रन से हार गई।

32 वर्षीय रहकीम कॉर्नवाल अब तक वेस्टइंडीज के लिए 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) में वह अब तक 87 मैच खेल चुके हैं।

अटलांटा ओपन टी -20 क्रिकेट (T20 Cricket)  लीग में कुल 16 टीमें खेलती हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा जाता है। सभी मैच अटलांटा क्रिकेट फील्ड्स में खेले जाते रहे हैं। विजेता टीम को $75,000 (लगभग 62 लाख रुपये) की इनामी राशि दी जाती है।

यह भी पढ़ें-पाक से रिश्ते, देश से गद्दारी! कौन है Jyoti Malhotra? जिसने दुश्मन को दी खुफिया जानकारी