Cricket-16-Sixes-11-Fours-And-Only-62-Balls-Afghan-Star-Wreaked-Havoc-In-T20

Cricket: अफगानिस्तान क्रिकेट (Cricket) टीम में इस वक्त देखा जाए तो एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है जो अगर चाहे तो अपने दम पर मैच का रुख बदलने की काबीलियत रखते हैं. इस वक्त हम अफगानिस्तान के ऐसे ही एक धाकड़ खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिसने ओपनिंग करते हुए विरोधी गेंदबाजों की न केवल हवा टाइट कर दी बल्कि अपनी टीम के लिए एक मजबूत स्कोर बनाया, जिस कारण उनकी टीम को इस मुकाबले में मजबूती मिली.

अच्छी बात यह थी कि इस खिलाड़ी ने जिस तरह ओपनिंग करते हुए हाथ खोलकर बल्लेबाजी की तो आगे आए खिलाड़ियों ने भी इस मोमेंटम का भरपूर रूप से इस्तेमाल किया और अपना योगदान दिया.

Cricket: इस अफगानिस्तान खिलाड़ी ने T20 में मचाया कोहराम

Cricket

हम यहां अफगानिस्तान क्रिकेट (Cricket) टीम के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं हजरतुल्लाह जाजई है जिन्होंने 62 गेंद का सामना करते हुए अपनी टीम के लिए 162 रन का महत्वपूर्ण स्कोर बनाया. इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके और 16 छक्के लगाए जिन्होंने 261.29 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी. इस खिलाड़ी ने काफी लंबे समय तक क्रीज पर टिककर यह महत्वपूर्ण स्कोर बनाया जिन्हें आउट करने की गेंदबाजों ने लाख कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

दूसरे छोड़ पर खड़े-खड़े खिलाड़ी भले ही बदलते रहे लेकिन हजरतुल्लाह का विकेट विरोधी गेंदबाज नहीं ले पाए जिन्होंने जोश लिटिल और पाँल स्टर्लिंग जैसे गेंदबाजों को भी नहीं बक्शा और एक से बढ़कर एक शॉट पूरी बाउंड्री पर लगाते नजर आए. अपने बल्लेबाजी के दौरान इस खिलाड़ी ने जो कारनामा किया, उसे देखकर मौजूद फैंस का दिल खुश हो गया.

चौके- छक्को की कर दी बरसात

Cricket

ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि खिलाड़ी (Cricket) अपनी पारी के दौरान केवल चौके-छक्को की बरसात करें लेकिन हजरतुल्लाह ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में हुए दूसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में ऐसा लग रहा था कि केवल चौके-छक्को में गेंदबाजों से डील करने की कसम खाई थी, जो हर दूसरी गेंद पर बाउंड्री लगाते नजर आए. इस मुकाबले की अगर बात करें तो अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 278 रन का महत्वपूर्ण स्कोर बनाया,

जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 194 में स्कोर ही बना पाई और 84 रन के बड़े अंतर से अफगानिस्तान को इस मुकाबले में जीत मिली. 62 गेंद पर 162 रन की नाबाद पारी खेलने वाले हजरतुल्लाह रजाई को उनकी इस तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जो अपनी टीम के लिए जीत के सबसे बड़े हीरो रहे.

Read Also: Shubman Gill vs Babar Azam: शुभमन गिल vs बाबर आज़म, किसकी सैलरी है ज्यादा मोटी? जानकर उड़ जाएंगे होश