Cricket-19-Year-Old-Woman-Defeated-Batsmen-Like-Rohit-And-Kohli-Scored-A-Lot-Of-Runs

Cricket: आज के समय में देखा जाए तो क्रिकेट (Cricket) में जिस तरह से पुरुष खिलाड़ी एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज करते नजर आ रहे हैं, ठीक उसी नक्शे कदम पर अब महिला खिलाड़ी भी चल पड़ी है. इतना ही नहीं महिला खिलाड़ियों ने तो पुरुष को पीछे छोड़ते हुए अब कई ऐसी उपलब्धियां हासिल की है, जिनके आगे पुरुषों का रिकॉर्ड काफी ज्यादा छोटा लगता है.

आज हम ऐसे ही एक महिला खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जिसने अपनी पारी के दौरान ऐसा कारनामा किया कि हर कोई उनका मुरीद हो गया. इसके सामने बड़े से बड़े खिलाड़ी भी अब छोटे नजर आ रहे हैं.

Cricket: मात्र इतनी गेंद पर बना डालें 76 रन

Cricket

हम 19 वर्षीय जिस महिला खिलाड़ी (Cricket) की बात कर रहे हैं, वह आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एमी हंतर है जिसने अपनी टीम के लिए 71 गेंद में 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान इस खिलाड़ी ने 10 चौके लगाने का काम किया. कमाल की बात तो यह है कि इन्होंने 107.04 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी जिनके आगे अच्छे से अच्छे गेंदबाज भी नतमस्तक नजर आए.

आयरलैंड महिला टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजों ने तो शानदार शुरुआत दिलाई ही लेकिन एमी हंतर ने मिडिल ऑर्डर में नंबर तीन पर यह शानदार बल्लेबाजी करते हुए जो टीम को मोमेंटम प्रदान किया, उससे इस मुकाबले में उनकी टीम मजबूत स्थिति में नजर आई जिसके बाद आगे आने वाली बल्लेबाजों ने भी इसका भरपूर फायदा उठाकर हाथ खोलकर रन बनाएं.

रोहित- कोहली जैसे बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

Cricket

एमी हंतर ने आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले (Cricket) में थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ यह पारी खेली. इस मुकाबले की अगर बात करें तो आयरलैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसने 4 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाएं.

इसके जवाब में थाईलैंड की टीम 49.01 ओवर में 269 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और इस मुकाबले को 46 रन से आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया. इस मुकाबले में देखा जाए अपनी एमी हंतर ने टीम के लिए जिस तरह की पारी खेली, उसे देखकर हर किसी को विराट कोहली और रोहित शर्मा की याद आ गई जो इसी तरह से आक्रामक रूप से मैदान पर बल्लेबाजी करते हैं.

Read Also: 6,6,6,6,6,6… 220 किलो के दानव बल्लेबाज़ ने T20 में ठोका दोहरा शतक, गेंदबाज़ों की कर दी छुट्टी