भारतीय क्रिकेट (Cricket) टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय बांगर जो एक जबरदस्त ऑलराउंडर रह चुके हैं, हाल ही में उनके बेटे ने जो अपना जेंडर चेंज करवाया है, उन्होंने भी क्रिकेट में कई शानदार रिकार्ड अपने नाम दर्ज किए हैं. अपने पिता की तरह यह खिलाड़ी भी ऑलराउंडर रह चुका है, जिसने बल्ले से रन बनाने के साथ-साथ गेंद से विकेट चटकाने का भी काम किया है. अपना जेंडर चेंज करवाने से पहले इस खिलाड़ी ने क्रिकेट में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं.
Cricket: बल्ले से बने इतने रन
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर है, जो लड़की बनने के बाद अब अनाया बांगर हो चुके हैं. अपना जेंडर चेंज करवाने से पहले आर्यन ने क्लब क्रिकेट लेवल पर कुल 15 मुकाबला खेलने का काम किया है, जिसमें इस खिलाड़ी ने कुल 24 चौके और चार छक्के की मदद से 260 रन बनाए हैं. आर्यन ने 15 मैच क्लब लेवल पर भी खेला है जहां 9 मैचों की आठ पारियों में एक अर्धशतक के दम पर उन्होंने 208 रन बनाए हैं. वही टी-20 मैच में क्लब लेवल पर आर्यन के नाम पांच मैचों की पांच पारियों में 32 रन है. आर्यन बांगर ने एक मल्टी डे मैच भी खेला है जिसमें उन्होंने 20 रन बनाए.
गेंदबाजी में चटके 5 विकेट
बल्लेबाजी के साथ-साथ आर्यन बांगर अपने पिता की तरह गेंद से भी तहलका मचाने में नंबर वन है, जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए हैं. गेंदबाजी में इस खिलाड़ी को जो पांचो विकेट मिला है वह क्लब लेवल पर एक दिन के मैच में ही लिए गए हैं. टी-20 में आर्यन ने एक इनिंग में गेंदबाजी भी की है लेकिन इस दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
आपको बता दे कि आर्यन बांगर 18 साल की उम्र में लिस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट (Cricket) क्लब का प्रतिनिधित्व करने से पहले मुंबई के स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेल चुके हैं. 2019 में राष्ट्रीय अंडर-19 में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व भी उन्होंने किया था जहां पांच मैंचो में 150 के उच्चतम स्कोर और दो अर्धशतक के साथ 300 रन बनाएं और 20 विकेट भी हासिल किया.
इंग्लैंड में बदलवाया जेंडर
साल 2023 में इंग्लैंड में हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी करवाने के बाद आर्यन बांगर ने अपना जेंडर चेंज करवाया. उन्होंने अपने जेंडर ट्रांसपोर्टेशन की जर्नी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अब आईपीएल के बीच वह भारत आ गए हैं. 23 वर्षीय आर्यन बांगर ने जब से अपना जेंडर चेंज करवाया है, तब से लगातार वो चर्चा में छाए रहते हैं.