Cricket-Australia-Refuses-To-Play-Bilateral-Series-With-Afghanistan

Cricket Australia: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब भले ही भारत ने जीता है, लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान कई बड़े उलटफेर देखने को मिले थे। यूएसए ने पाकिस्तान को धुल चटाकर सुपर 8 में जगह बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में प्रतीत होता है कि क्रिकेट धीरे – धीरे अपनी जड़े मजबूत कर रहा है। मगर इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने बड़ा ऐलान करते हुए क्रिकेट जगत में खल-बली मचा दी है। उन्होंने एक देश के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने किया ऐलान

Australia
Australia

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा महिलाओं के अधिकारों पर लगाई गई पाबंदियों के चलते ऑस्ट्रेलिया कि क्रिकेट टीम अफगानिस्तान कि क्रिकेट टीम के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने बताया कि वे इस मामले में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लगातार बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही दोनों देश सीरीज खेलेंगे, लेकिन वर्तमान परीस्थितियां ठीक नहीं हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अफगानिस्तान के साथ अपनी 3 श्रृंखलाएं रद्द की हैं।

यह भी पढ़ें : खोपड़ी हुई फ्रैक्चर, दिल की धड़कन भी बंद, क्रिकेट के मैदान पर हुए जानलेवा हादसे ने थामी फैंस की सांसें

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की हुई तारीफ

Afghanistan Cricket Team
Afghanistan Cricket Team

निक हॉकले ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अफगानी खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया। उनके अंदाज भरपूर जोश और उत्साह नजर आया। मगर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ बातचीत करते हुए हमने निर्णय लिया है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा सकती है। हालांकि, हॉकले ने यह भी कहा कि वे अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लगातार संवाद बनाए रखेंगे।

क्या है वजह?

Afghanistan Cricket Team
Afghanistan Cricket Team

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में इस्लामिक चरमपंथी ग्रुप तालिबान का शासन चलता है। सत्ता पर आते ही उन्होंने पूरे देश में महिलाओं की पढाई, खेल समेत कई क्षेत्र में रोक लगा दी। ऐसे में मानवाधिकारों का दमन करने के लिए तालिबान की पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है। इसी क्रम में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) का कहना है कि जब अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट खेलना शुरू करेगी, तभी पुरुष क्रिकेट टीम के साथ भी द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेली जाएंगी।

यह भी पढ़ें : टी20 से संन्यास लेने के बाद IPL 2025 में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा! हार्दिक पांड्या की वजह से लिया ये फैसला

"