Pakistan Cricket Team: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) अपने अंतिम चरण पर है। भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के रूप में चार सेमीफाइनलिस्ट तय हो चुके हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में, जबकि दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप के बाद दिसंबर में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिससे पहले बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए पूरी सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है। इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान सीरीज के खिलाफ स्क्वाड का चयन एक नयी समिति करेगी।
बोर्ड ने पूरी चयन समिति को किया बर्खास्त
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भी काफी उठापटक चल रही है और इसी क्रम में अब बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है कि बोर्ड ने पूरी सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है।
चयन समिति के अध्यक्ष इंजमाम उल हक़ काफी समय पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे चुके थे, क्योंकि उन पर खिलाड़ियों के चयन में भेदभाव के आरोपों के चलते जांच चल रही है। मगर अब तौसीफ अहमद, वजाहतुल्लाह वस्ती, वसीम हैदर, हसन मुजफ्फर चीमा को भी उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना
नई चयनसमिति चुनेगी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वाड
पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को इसी साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है, जहां वे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे। वर्तमान चयन समिति की बर्खास्तगी के बाद, जब नई चयन समिति नियुक्त की जाएगी, तो वो ही इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए स्क्वाड का चुनाव करेगी।
आपको बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 14-18 दिसंबर तक पर्थ स्टेडियम में, दूसरा टेस्ट 26-30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में, जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट 3-7 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है।
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर