Cricket-Century-In-26-Balls-And-6-Six-In-6-Balls-This-23-Year-Old-Batsman-Created-A-Storm

Cricket: मौजूदा समय में भारत में खेले जाने वाले आईपीएल में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. इस बीच देखा जाए तो 23 वर्षीय एक बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा कर दिया है कि अब इनके आगे आईपीएल भी फीका पड़ चुका है.

आईपीएल के बीच इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से जो कहर मचाया है उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया, जिसने इतनी कम उम्र में क्रिकेट में जो इतिहास रचा है, वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है. ऐसा कारनामा क्रिकेट फैंस ने शायद ही कभी देखा होगा.

Cricket: 23 साल के इस बल्लेबाज ने मचाया तूफान

Cricket

आईपीएल के बीच हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं जैन नकवी है जिन्होंने यूरोपीय क्रिकेट लीग के टी-10 मुकाबले में गजब का खेल दिखाया है. अपनी टीम मारखोर मिलानो की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान के रूप में उतरे जैन नकवी ने ओपनिंग करते हुए मात्र 37 गेंद पर 160 रन बनाकर नाबाद रहने का काम किया है.

अपने इस पारी के दौरान उन्होंने 24 छक्के और दो चौके लगाए जिन्होंने 432.43 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी जिनके आगे अच्छे-अच्छे गेंदबाज भी नतमस्तक नजर आए.

26 गेंद में लगाया शतक

Cricket

जैन नकवी ने जो तूफानी पारी खेली, उसमें उन्होंने 26 गेंद में ही शतक लगाने का काम किया, जहां जैन नकवी ने अपनी पारी (Cricket) के दौरान सिविडेट के गुरप्रीत सिंह की बखिया उधेड़ दी और आखिरी ओवर के छह गेंद पर छह छक्के लगा डालें. नकवी इटली के नेशनल टीम की ओर से खेलते हैं. उन्होंने अब तक चार टी-20 इंटरनेशनल मैच में इटली के लिए खेलते हुए सात रन बनाए हैं, लेकिन इस लीग में उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला.

आईपीएल का मजा भी हुआ फीका

आईपीएल के बीच इटली के बोलोगना (Cricket) में इस वक्त यूरोपीय क्रिकेट लीग टी-10 टूर्नामेंट चल रहा है, जहां जैन नकवी ने अपनी तूफानी पारी से इस टूर्नामेंट का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. उनकी टीम ने 10 ओवर में जैन नकवी के 160 रनों की पारी के दम पर केवल दो विकेट गंवाकर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया.

इसके जवाब में सिविडेट की टीम 9 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हो गई और मारखोर मिलानो ने 104 रन से इस मुकाबले को जीत लिया.

Read Also: PSL में खेल रहा भारत का बेटा, हिंदुस्तानी मिट्टी छोड़ पाकिस्तान को बनाया अपना नया बसेरा