4. जॉर्ज गन-वर्नोन गन
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है जॉर्ज गन-वर्नोन गन की पिता-बेटे की जोड़ी, जिन्होंने एक मैच में साथ ही मैदान पर खेलते हुए तहलका मचा दिया था। दरअसल ये बात है साल 1931 में इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर की तरफ से खेलते हुए वर्नोन ने नाबाद 100 रन बनाए थे। खास बात तो े थी कि इस मैच में उनके 53 वर्षीय पिता जॉर्ज ने भी हिस्सा लिया था और उन्होंने अपने बेटे से भी ज्यादा 183 रनो की पारी खेली थी।
ये एकमात्र ऐसा Cricket मैच बताया जाता है जहां दोनों बाप-बेटे ने एक साथ खेलते हुए शतक लगाए और इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया। जॉर्ज अपने बेटे से अच्छे बल्लेबाज थे और उन्होंने इंग्लैंड के लिए भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला हालांकि वर्नोन अपने पिता से बहुत पीछे भी नहीं थी। वहीं वर्नोन ने भले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला मगर उन्होंने काउंटी क्रिकेट में बहुत नाम कमाया।