Posted inक्रिकेट

दूसरे वनडे से पहले खेल जगत में पसरा मातम, दिग्गज बल्लेबाज का हुआ निधन

Cricket-Dusare-Odi-Se-Pahle-Khel-Jagat-Me-Pasra-Matam-Diggaj-Ballebaj-Ka-Hua-Nidhan
cricket-dusare-odi-se-pahle-khel-jagat-me-pasra-matam-diggaj-ballebaj-ka-hua-nidhan

Cricket: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 4 विकेट से अपने नाम किया था। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है, लेकिन इससे पहले क्रिकेट (Cricket) जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां एक दिग्गज बल्लेबाज के निधन से पूरे खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

इस दिग्गज बल्लेबाज का हुआ निधन

Cricket
Cricket

दरअसल, क्रिकेट जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व चीफ सेलेक्टर मोहम्मद इलियास का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरे क्रिकेट (Cricket) जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। खास बात यह है कि यह खबर दूसरे वनडे मुकाबले से ठीक पहले सामने आई, जिससे खिलाड़ियों और फैंस का मन भी भारी हो गया।

यह भी पढ़ें: फैंस के लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला

पीसीबी ने जताया शोक

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और पूर्व चीफ सिलेक्टर मोहम्मद इलियास के निधन पर पाकिस्तान क्रिकेट (Cricket) बोर्ड ने गहरा शोक जताया है। पीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चेयरमैन मोहसिन नकवी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मोहम्मद इलियास को श्रद्धांजलि दी है।

मेलबर्न में किया था टेस्ट डेब्यू

आपको बता दें, मोहम्मद इलियास ने 1960 के दशक में पाकिस्तान (Cricket) के लिए कुल 10 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने दिसंबर 1964 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि मार्च 1969 में ढाका में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। पांच साल के टेस्ट करियर में इलियास ने 23.21 की औसत से 441 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। उनका एकमात्र टेस्ट शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था।

फर्स्ट क्लास में बनाए 4607 रन

टेस्ट क्रिकेट के अलावा इलियास (Cricket) के फर्स्ट-क्लास करियर की बात करें तो उनका करियर काफी प्रभावशाली रहा। 1961 से 1972 के बीच उन्होंने 82 फर्स्ट-क्लास मैचों में 35.71 की औसत से 4607 रन बनाए। हालांकि, उन्होंने आखिरी मान्यता प्राप्त फर्स्ट-क्लास मुकाबला 1975 में खेला। दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेट से पहले इलियास का झुकाव बॉक्सिंग की ओर था और युवावस्था में वह स्कूल स्तर पर फ्लाईवेट बॉक्सर के तौर पर भी सफलता हासिल कर चुके थे।

यह भी पढ़ें: BCCI ने इन 3 खिलाड़ियों को बार-बार ड्रॉप किया, लेकिन अगर विदेशी होते तो लाइफटाइम प्लेयर बन जाते

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...