Cricket इतिहास में इन बल्लेबाजों ने 6 गेंदों में जड़े 6 छक्के
Cricket इतिहास में इन बल्लेबाजों ने 6 गेंदों में जड़े 6 छक्के

क्रिकेट (Cricket) का खेल अनिश्चिताओं का खेल है, जहां कब क्या हो जाए इसके बारे में किसी को भी भनक नहीं होती है, वहीं इस खेल में बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों दोनों का ही बोलबाला रहता है। वैसे तो क्रिकेट में रिकॉर्ड्स टूटने के लिए ही बनते है, जहां कई बल्लेबाजों को पीछा छोड़ते हुए कई युवा खिलाड़ी उनसे आगे निकल गए है, लेकिन क्रिकेट (Cricket) इतिहास में कुछ ऐसे भी गेंदबाज शामिल जिन्होंने एक ओवर में 6 छक्का जड़कर इतिहास रच दिया। जिसका खेल प्रदर्शन देख फैंस भी उस वक्त हैरान रह गए थे। आइये इस आर्टिकल के जरिए बताते है उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के ठोके।

Cricket में इन खिलाड़ियों ने 6 गेंदों जड़े 6 छक्के

1.गारफिल्ड सोबर्स

Cricket में इन खिलाड़ियों ने 6 गेंदों जड़े 6 छक्के
Cricket में इन खिलाड़ियों ने 6 गेंदों जड़े 6 छक्के

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी गारफिल्ड सोबर्स का नाम जिन्हें गैरी सोबर्स के नाम से भी जाना जाता है। इस दिग्गज ने 6 गेंदों पर 6 छक्कें लगाकर इतिहास में सुनहेरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाया है। बता दें  नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट में साल 1968 में इन्होंने ग्लेमॉर्गन के गेंदबाज मैलकॉम नैश की 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़े थे।

छठें गेंद पर सोबर्स बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए थे लेकिन कैच पकड़ने वाले फिल्डर का पैर बाउंड्री लाइन को छु चुका था जिस वजह से इस गेंद को छक्का घोषित किया गया था और इस तरह से गैरी सोबर्स 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ कर Cricket जगत में अपने नाम का लोहा मनवाया।

"