Cricket

4. मैथ्यू हेडन का मोंगूज बैट 

Cricket

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का नाम, जिन्होंने आईपीएल 2010 में जिस बेट का इस्तेमाल किया था, वह काफी फैमस भी हुआ था। ये एक छोटा खतरनाक बैट था। इसकी सबसे खास बात ये थी कि इसका हैंडिल बैट के हिट करने वाले हिस्से से ज्यादा बड़ा था। इस बैट की मदद से मैथ्यू हेडन ने 43 गेंदों पर 93 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि इस बैट से हिट करना जितना आसान है, उतना ही डिफेंस करना मुश्किल था, जिसके वजह से इस बैट का इस्तेमाल बहुत कम हो गया था।