Cricket in Olympics: क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. एक बार फिर से क्रिकेट ओलिंपिक खेलों (Cricket in Olympics) में नजर आएगा। दरसल IOC ने कल लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट को शामिल करने की अनुमति दे दी है. साल 1900 में पेरिस ओलिंपिक में क्रिकेट को एकमात्र बार शामिल किया गया था. उस समय केवल चार टीमों को शामिल किया गया था जिसमे ग्रेट ब्रिटैन, फ्रांस, निथरलैंड्स और बेल्जियम शामिल थे.
128 साल पहले ओलिंपिक में खेला गया था क्रिकेट मैच

20 अगस्त 1900 में ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच ओलंपिक में क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया था। वैसे तो टेस्ट मैच पांच दिनों तक खेले जाते हैं, लेकिन यह मैच केवल दो दिनों तक ही चला और दोनों ही टीमों ने दो-दो बार बल्लेबाजी की. उस मैच में टीम में 11 नहीं बल्कि, 12 खिलाड़ी खेल रहे थे. यह एक कम स्कोर वाला मुकाबला रहा जिसमे ग्रेट ब्रिटैन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रनों पर ऑल आउट हो गयी. ग्रेट ब्रिटैन की तरफ से फ्रेडरिक कमिंग सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली थी. वहीं फ्रांस के गेंदबाज डब्ल्यू एंडरसन ने चार विकेट लिए थे.
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी फ्रांस की टीम केवल 78 रनों पर ऑल आउट हो गयी. फ्रांस के दो ही बल्लेबाज 10 रन बना सके। इस तरह ब्रिटैन को 9 रन की बढ़त मिल गई थी. अपनी दूसरी पारी में ब्रिटैन ने फ्रांस के लिए 185 रनों का लक्ष्य रखा. दूसरी पारी में ब्रिटैन के लिए बीचकॉफ्ट (54) और अल्फ्रेड बोवरमैन ने (59) रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रांस की टीम 26 रनों पर ही ढेर हो गई. फ्रांस के छह बल्लेबाज अपना खता भी निहीन खोल सके. ग्रेट ब्रिटेन की ओर से मोंटागु टॉलर ने पारी में 9 रन देकर 7 विकेट लिए. फाइनल मैच को ग्रेट ब्रिटैन ने 158 रनों से जीतकर क्रिकेट में स्वर्ण पदक हासिल किया।
यह भी पढ़ें: भारत के सबसे बड़े दुश्मन ने बांग्लादेश की टीम में की वापसी, अब टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से कराएगा बाहर