Cricket-Included-In-Los-Angeles-Olympics-2028- Because Of Virat Kohli

क्रिकेट (Cricket) का खेल दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और पुराने खेलों में से एक है। हालांकि, अभी भी दुनिया के कई हिस्से एक बेहतरीन खेल से परिचित नहीं हैं। इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेट (Cricket) को ओलम्पिक खेलों में शामिल करने की मांग की।

लम्बे समय तक इस मामले पर विचार विमर्श करने के बाद अब आखिरकार अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने घोषणा कर दी है कि क्रिकेट 2028 में लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों का हिस्सा होगा। आपको बता दें कि 128 साल बाद क्रिकेट की ओलम्पिक में वापसी हुई है।

भारत – पाकिस्तान के बीच और देखने को मिलेंगे मैच

India Vs Pakistan
India Vs Pakistan

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट (Cricket) जगत के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंदी हैं। दोनों के बीच मुकाबला क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी सुर्खी रहता है। हालांकि, ख़राब राजनितिक संबंधों के चलते भारत – पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। दोनों देश केवल आईसीसी और एसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट्स में एक दूसरे के आमने सामने आते हैं। मगर अब फैंस को ओलम्पिक खेलों में भी दोनों चिर प्रतिद्वंदियों के बीच मैच देखने को मिलेगा।

हाल ही एशियाई खेलों में भी क्रिकेट (Cricket) को शामिल किया गया था, जहां भारत पाकिस्तान समेत लगभग सभी मुख्य देशों ने अपनी बी टीम भेजी थी। इस दौरान भारत और पाकिस्तान की भी टक्कर देखने को मिली। हालांकि, उम्मीद है कि ओलम्पिक खेलों में सभी देश अपनी मुख्य टीम को मैदान में उतारेंगे।

Cricket के अलावा ये खेल भी किए गए शामिल

The Olympic Games
The Olympic Games

गौरतलब है कि क्रिकेट (Cricket) के अलावा चार और नए खेलों को 2028 के लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है। बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस, स्क्वैश और फ़्लैग फ़ुटबॉल खेलों को मुंबई में चल रहे 141वें आईओसी सत्र में 2028 ओलम्पिक के लिए स्वीकार कर लिया गया।

आपको बता दें कि क्रिकेट को दूसरी बार इस प्रतिष्ठति टूर्नामेंट में शामिल किया जा रहा है। इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया था। हालांकि, इसमें ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के रूप में केवल दो देशों की टीम ने हिस्सा लिया था। दोनों देशों के बीच केवल एक फाइनल मैच खेला गया, जिसे ब्रिटेन ने जीता। उस समय इसे टेस्ट प्रारूप में खेला गया, लेकिन इस बार क्रिकेट का टी20 प्रारूप खेला जा सकता है।

Cricket को ओलम्पिक में शामिल करने पर आईसीसी के अध्यक्ष ने व्यक्त की ख़ुशी

Greg Barclay, Cricket
Greg Barclay

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने क्रिकेट (Cricket) को ओलम्पिक में शामिल करने पर अपनी ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने एक बयान में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का आभार जताते हुए कहा,

“हम इस बात से रोमांचित हैं कि एलए28 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की आज आईओसी द्वारा पुष्टि की गई है। उम्मीद है कि आने वाले कई ओलंपिक खेल खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए समान रूप से शानदार होंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और एलए28 को उनके समर्थन और हमारे संगठन को विश्व स्तरीय कार्यक्रम देने की क्षमता और दुनिया भर से अनगिनत नए ओलंपिक प्रशंसकों में उनके विश्वास के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यह पारी अभी शुरू हुई है और हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि यह अविश्वसनीय यात्रा कहाँ तक जाती है।”

वहीं, उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के सोशल मीडिया पर करोड़ों में फ्लोवर्स होने की वजह से उन्होंने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया है। जिससे इस खेल को किंग की वजह से और ज्यादा लोकप्रियता मिलेगी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहम्मद सिराज ने दिखाई बाबर आजम को‌ उसकी औकात, मियां मैजिक की बॉल से स्टंप उखाड़ किया आउट 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, वर्ल्ड कप 2023 में वॉटर बॉय बनकर रह गए ये मैच विनर

"