Cricket

Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने के लिए इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा दिख रही है कि कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो घरेलू क्रिकेट और कई तरह की लीग में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बावजूद भी टीम इंडिया में मौका हासिल नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि इस वक्त गिने-चुने खिलाड़ियों को ही टीम इंडिया में मौका मिल रहा है.

आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिसका टैलेंट पहचानने में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चूक कर दी जिसके बाद इस खिलाड़ी को देश छोड़ना पड़ा, तब जाकर इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला.

Cricket: भारत ने नहीं पहचाना इस खिलाड़ी का टैलेंट

Cricket

हम यहां जिस खिलाड़ी (Cricket) की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं तेज गेंदबाज निदामनुरू हैं, जो भारतीय मूल के एक खिलाड़ी माने जाते हैं, जिनका जन्म आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ है. वह बैटिंग के साथ-साथ ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. भले ही इस खिलाड़ी का जन्म भारत में हुआ हो, लेकिन वह काफी साल पहले न्यूजीलैंड जाकर बस गए जहां उन्होंने ऑकलैंड के लिए 2017 से 2018 में सुपर मैच-8 टी-20 टूर्नामेंट में क्रिकेट खेला था.

इसके बाद तेजा 2019 में नीदरलैंड चले गए थे जहां वह अलग-अलग क्रिकेट (Cricket) क्लब के लिए खेलते नजर आए. फिर 2021 में नीदरलैंड के घरेलू टी-20 लीग डच टी-20 कप में उन्होंने वीओसी रोटर डैम के खिलाफ मैच में 42 गेंद में 104 रन बनाएं. उन्होंने अपनी इस पारी से अपने आप को बखूबी साबित किया, फिर 2022 में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू करने का मौका मिला जो अभी तक 16 मैचों में 489 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं.

देश छोड़कर किया इंटरनेशनल डेब्यू

Cricket

तेजा वनडे में दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं, जिनका करियर बेहद ही शानदार चल रहा है. हाल ही में उन्होंने जिंबॉब्वे के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक लगाया था, जिसमें नाबाद 110 रन की उन्होंने ताबड़तोड़ पाई खेली. इस खिलाड़ी ने अपने दमदार प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि अगर खिलाड़ी में टैलेंट हो तो वह दुनिया के किसी भी कोने में निखर कर सामने आ सकता है.

आपको बता दें कि तेजा की शुरुआती शिक्षा न्यूजीलैंड में ही हुई थी जिनकी मां कुछ परेशानियों के चलते कुछ समय बाद विजयवाड़ा वापस लौट आई. उस वक्त वह केवल 16 साल के थे जब वह पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम जाँब भी किया करते थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फिर एक पेशेवर क्रिकेटर (Cricket) के रूप में अपना करियर शुरू किया जो आज पूरी दुनिया में पहचाने जा रहे हैं.

Read Also: इंग्लैंड सीरीज़ नहीं खेलेंगे विराट कोहली, BCCI के मनाने के बावजूद इस तारीख को लेने जा रहे हैं संन्यास