Cricket

Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में धुरंधर खिलाड़ियों की कमी नहीं है. एक से बढ़कर एक खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं, जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं. आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जिनके अंदर बाबर आजम की छवि नजर आती है और यह खिलाड़ी जब क्रिज पर बल्ला लेकर पहुंचते हैं तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की हवा टाइट हो जाती है. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया जहां पाकिस्तान सुपर लीग में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इस खिलाड़ी ने हर तरफ जमकर चौके- छक्के लगाकर गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी.

Cricket: पाकिस्तान को मिल गया नया बाबर आजम

Cricket

हम यहां जिस खिलाड़ी (Cricket) की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं शफीक है जिन्होंने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हुए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 66 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. अपने इस पारी के दौरान उन्होंने कुल 38 गेंद का सामना किया. शफीक ने इस दौरान 6 चौके और तीन छक्के लगाए, जिनका स्ट्राइक रेट 173.68 रहा. फखर ज़मान और मोहम्मद नईम जैसे खिलाड़ी के पूरी तरह से फ्लॉप होने के बाद शफीक ने यह महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को मिडिल ऑर्डर में मजबूती देने का काम किया.

हालांकि उनका विकेट गिरने के बाद डेरील मिचेल और बिलिंग्स भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. नतीजा यह हुआ की टीम धीरे-धीरे पिछड़ती चली गई और विकेट का पतन तेजी से हुआ जहां शफिक चाहकर भी अकेले अपने दम पर इस मुकाबले को अपनी टीम के पक्ष में नहीं कर पाए जिस कारण उनकी टीम कमजोर पड़ती दिखी.

सिर्फ चौको-छक्को में करता है गेंदबाजों से बात

Cricket

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में 11 अप्रैल शुक्रवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच हुए मुकाबले की हम बात कर रहे हैं जहां इस मुकाबले (Cricket) में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यहाँ लाहौर कलंदर्स ने 19.02 ओवर में 139 रन बनाएं.

इसके जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने 17.4 ओवर में ही दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट के बड़े अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम किया. शफीक भले ही अपनी टीम को नहीं जीता पाए लेकिन उन्होंने लाहौर कलंदर्स के लिए सबसे ज्यादा रन मिडिल ऑर्डर में बनाएं, जिस कारण टीम इस मुकाबले में थोड़ी मजबूत नजर आए लेकिन नतीजे को अपने पक्ष में नहीं कर पाई.

Read Also: एमएस धोनी देंगे पृथ्वी शॉ को दूसरा मौका! CSK में रुतुराज गायकवाड़ को रिप्लेस करने की चर्चा हुई तेज